Operation Sindoor: लोकसभा में मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के दौरान जोरदार हंगामा देखने को मिला। शाह ने ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता पर विस्तृत जानकारी देते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने 2008 के बाटला हाउस एनकाउंटर का जिक्र करते हुए कहा कि “कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी उस समय आतंकियों की तस्वीरें देखकर रोई थीं। रोना था तो शहीद इंस्पेक्टर मोहन शर्मा के लिए रोना चाहिए था, न कि आतंकियों के लिए।
सलमान खुर्शीद का पुराना बयान फिर चर्चा में
अमित शाह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के उस पुराने बयान का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि बाटला हाउस एनकाउंटर की तस्वीरें देखकर सोनिया गांधी फूट-फूटकर रो पड़ी थीं। शाह ने चुनौती देते हुए कहा, “मेरे पास सलमान खुर्शीद का वह इंटरव्यू मोबाइल में है, अगर विपक्ष चाहे तो कल इसे संसद के टीवी पर चलवा दूं, ताकि देश की जनता सच्चाई देख सके।
प्रियंका गांधी का पलटवार
लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी ने शाह के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, “मेरी मां के आंसू तब गिरे जब आतंकवादियों ने उनके पति को शहीद किया। मैं इस सदन में उन 26 परिवारों का दर्द लेकर खड़ी हूं, जिन्होंने अपने प्रियजन खोए हैं।
ऑपरेशन महादेव: आतंकियों का खात्मा और पाक कनेक्शन
गृह मंत्री ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले और उसके बाद की कार्रवाई का ब्योरा भी दिया। इस हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की मौत हुई थी। शाह ने बताया कि भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान में लश्कर-ए-तैयबा के तीन ए-श्रेणी के आतंकियों- सुलेमान उर्फ हाशिम मूसा, जिब्रान और हमजा अफगानी – को श्रीनगर के लिडवास में मार गिराया।
उन्होंने खुलासा किया कि आतंकियों के पास से मिले पाकिस्तानी वोटर ID नंबर, पाक में बनी चॉकलेट, और अन्य सामान उनके पाकिस्तान से संबंध का पुख्ता सबूत हैं।
ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस
शाह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई को पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया। उन्होंने कहा, “यह भारत की जीरो टॉलरेंस नीति का प्रमाण है। आतंकियों और उन्हें समर्थन देने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
विपक्ष पर निशाना
गृह मंत्री ने कांग्रेस के पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, “चिदंबरम ने कहा था कि ये आतंकी पाकिस्तानी नहीं थे। लेकिन हमारे पास सबूत हैं कि वे पाकिस्तान से आए थे। इसका मतलब है कि देश का एक पूर्व गृह मंत्री पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहा है।
निष्कर्ष
लोकसभा में अमित शाह का भाषण आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति और सुरक्षा बलों की सफलता पर केंद्रित रहा। वहीं, बाटला हाउस पर सोनिया गांधी के आंसू के जिक्र ने सियासी हलचल मचा दी है। आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर राजनीतिक घमासान और तेज होने की संभावना है।
न्यूज़ एडिटर बी के झा की रिपोर्ट-