बिजनौर: उत्तर प्रदेश सरकार के उद्योग एवं निर्यात कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ ऑक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, में पधारे और इस अवसर पर उन्होने कक्षा 11वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रत्येक क्षण अपने भविष्य के निर्माण में…
कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी देश और प्रदेश का भविष्य है तथा आपके माता- पिता और शिक्षक- शिक्षिकाओं को आपसे बहुत उम्मीदें है इसलिए अपने जीवन का प्रत्येक क्षण अपने भविष्य के निर्माण में लगाना चाहिए।
उन्होने ये भी कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ आपको अपने नैतिक और शारीरिक विकास पर भी ध्यान देना है और अपने सभी बड़ो एवं साथियों का सम्मान भी करना है।
टॉपर बच्चो से मिले कैबिनेट मंत्री
इस अवसर पर विद्यालय की प्रबन्ध निदेशिका लीना सिंघल ने माननीय मंत्री का स्वागत करते हुए विद्यालय के वार्षिक परीक्षाफल की चर्चा करते हुए टॉपर बच्चो से परिचय कराया।
इससे पूर्व मंत्री का विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय के अध्यक्ष इंजीनियर आशीष सिंघल, प्रबन्ध निदेशिका लीना सिंघल, प्रधानाचार्य इदरीस अहमद, हैड बॉय अभिनव त्यागी, हैड गर्ल कशिश चौधरी, भाजपा नगर अध्यक्ष वैभव गोयल, राजेश जैन, शैलेन्द्र जैन, सिद्धान्त जैन, प्रशांत शर्मा, राकेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, डॉ. संजीव गौढ़, नवाब अहमद, वीर सिंह, अनिल शर्मा, रविन्द्र कुमार त्यागी, महबूब आलम, अनुज कुमार, त्रिमोहन गंगोत्री, सचिन कुमार आदि ने पुष्प गुच्छ एवं फूल मालाओं से उनका स्वगात किया।