उत्तम भारत नेटवर्क: अमेरिका के भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद पाकिस्तान से बड़ी जानकारी सामने आई है, पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल असीम मुनीर अमेरिका के दौरे की चर्चाएं तेज़ हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर असीम मुनीर इस हफ्ते अमेरिका के दौरे पर जाएंगे। यह उसका दूसरा अमेरिकी दौरा है। बता दें कि भारत पाक विवाद के बाद मुनीर अपनी दूसरी अमेरिका यात्रा करेंगे।
भारत-यूएस में आग लगा रहा पाक
भारत अमेरिका के रिश्ते में आग लगाने का काम दरअसल पाकिस्तान कर रहा है, वह अमेरिका जाकर बंद कमरे में ट्रंप से बात कर भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लगातार प्रयास कर रहा है, मगर वह भूल गया है, भारत के आगे किसी की ना चली।
पीएम मोदी का करारा हमला
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को भी आड़े हाथों लेते हुए डोनल्ड ट्रंप को करारा जवाब दिया है। उन्होंने देश को सर्वोपरी रखते हुए ट्रंप को कहा कि चाहे हमें जितनी कीमत चुकानी पड़े मगर हम झुकेंगे नहीं, भारत के किसान हमारे लिए सर्वोपरी है। वहीं कुछ समय और ट्रंप को अपनी गलती का एहसास होगा, पाकिस्तान वो सांप है, जिसका खाता है उसी की थाली में जहर डालकर मार डालता है, अखिर में ट्रंप को घूम फिर कर भारत के पास ही आना होगा।
अमेरिका के तलवे चाल रहा पाक
इससे पहले वे 14 जून को वॉशिंगटन डीसी में अमेरिकी सेना की 250वीं वर्षगांठ के जश्न में शामिल हुए थे। इसके अलावा मुनीर ने राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ व्हाइट हाउस में दो घंटे की लंच मीटिंग की थी। यह बैठक बंद कमरे में हुई थी। यह पहली बार था जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ की मेजबानी की।
मुनीर ने ट्रम्प को मई में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष रुकवाने का क्रेडिट दिया था। साथ ही ट्रम्प को नोबेल पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया है।