Pakistan Flood: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा राज्य में लैंडस्लाइड और बाढ़ से 189 लोगों की मौत हो गई। इसमें 163 पुरुष, 14 महिलाएं और 12 बच्चे शामिल हैं। कई लोगों के लापता होने की भी जानकारी है। वहीं इस दौरन रेस्क्यू करने आया हेलिकॉप्टर भी हादसे का शिकार हो गया, जिससे दो पायलट समेत पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई।
खैबर के बुनर में हुआ ज्यादा नुकसान
बाढ़ में खैबर के बुनर जिले में सबसे ज्यादा नुकसान देखने को मिला है। जिसमें 91 लोगों की मौत हुई। स्वात में 26 घर, तीन स्कूल और आठ अन्य इमारतें तबाह हो गईं। फिलहाल राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए गए हैं, लेकिन कई इलाकों में सड़कों के टूटने, पुल बह जाने और नदियों के वॉटर लेवल बढ़ने से हालात बेहद गंभीर हो गए हैं।
21 अगस्त तक बारिश का अलर्ट
खैबर सरकार ने प्रभावित जिलों के लिए 50 करोड़ पाकिस्तानी रुपए की राहत राशि जारी की है। बारिश 21 अगस्त तक रुक-रुक कर जारी रहेगी। इस साल मॉनसून की शुरुआत से अब तक पाकिस्तान में 320 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से लगभग आधे बच्चे हैं।