PM Modi China Visit: पीएम मोदी ने 25th SCO Summit चीन में पाकिस्तान को लताड़ा है। पीएम मोदी ने पाक पीएम शहबाज शरीफ के मुंह पर आतंकवाद पर करारा प्रहार किया। मंच पर चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग भी मौजूद थे।
भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने को लेकर पाकिस्तान की भूमिका जगजाहिर है जबकि चीन भी वैश्विक मंचों पर कई बार इस मुद्दे पर अपने मित्र देश पाकिस्तान को कवर देता रहा है।
आतंकवाद के खिलाफ अभियान लगातार जारी
आतंकवाद के खिलाफ भारत का अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अभियान लगातार जारी है। इस क्रम में सोमवार को टियांजिन (चीन) में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की सालाना शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने दो टूक कहा कि आतंकवाद पर कोई भी दोहरापन स्वीकार्य नहीं है।
घोषणा पत्र में आतंकवाद की कड़ी निंदा
प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए वैश्विक समुदाय से एकजुट होकर इस चुनौती का मुकाबला करने का आह्वान किया। आतंकवाद को मानवता के लिए खतरा बताते हुए उन्होंने किसी भी रूप में आतंकवाद के समर्थन को अस्वीकार्य करार दिया।
बहरहाल, एससीओ सम्मेलन (SCO Summit) के बाद जो घोषणा पत्र जारी किया गया है उसमें हर तरह के आतंकवाद की कड़ी भर्त्सना (Rebuke) की गई है। एससीओ ने भी कहा कि आतंकवाद पर दोहरा व्यवहार स्वीकार नहीं होगा। इसे भारतीय रुख के महत्वपूर्ण समर्थन के तौर पर देखा जा रहा है।
पीएम मोदी ने आभार जताया
आतंकवाद सिर्फ किसी देश की सुरक्षा ही नहीं, बल्कि पूरी मानवता के लिए चुनौती है। कोई भी देश, समाज या नागरिक इससे सुरक्षित नहीं है। हमें स्पष्ट रूप से कहना होगा कि आतंकवाद पर दोहरे मापदंड स्वीकार्य नहीं होंगे।
पीएम ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए इसे मानवता के खिलाफ खुली चुनौती बताया और इस दुख की घड़ी में भारत के साथ खड़े होने वाले मित्र देशों का आभार जताया।