Gopal Khemka Murder Case: बिहार की राजधानी पटना में चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड से जुड़े एक और अपराधी का अंत हो गया है। बीती रात मालसलामी थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान हथियार सप्लायर विकास उर्फ राजा मारा गया। बताया जा रहा है कि खेमका की हत्या में प्रयुक्त हथियार की आपूर्ति राजा ने ही की थी।
पुलिस की जवाबी फायरिंग
मुठभेड़ पीर दमरिया घाट के पास देर रात करीब 2:45 बजे हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि राजा इलाके में मौजूद है। गिरफ्तारी की कोशिश में राजा ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया। मौके से एक पिस्टल, गोली और खोखा बरामद हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस ने एक आरोपी को किया ढेर
घटना की पुष्टि करते हुए पटना सिटी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि इस कार्रवाई के बाद केस की कड़ियां तेजी से खुल रही हैं। वहीं, जेडी(यू) नेता राजीव रंजन ने कहा, “पुलिस ने एक अहम आरोपी को ढेर किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं।
घात लगाए अपराधी ने बनाया निशाना
इससे पहले पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल शूटर उमेश कुमार को गिरफ्तार किया था। उसी की निशानदेही पर विकास उर्फ राजा को पकड़ने की योजना बनी थी। उल्लेखनीय है कि यह हत्या शनिवार को शहर के पनास होटल के पास उस वक्त हुई थी, जब गोपाल खेमका अपने अपार्टमेंट में प्रवेश कर रहे थे। पहले से घात लगाए अपराधी ने उन्हें निशाना बनाते हुए गोली मार दी थी। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कानून-व्यवस्था पर सवाल
खेमका परिवार इससे पहले भी अपराधियों के निशाने पर रहा है। वर्ष 2019 में उनके बड़े बेटे गुंजन खेमका की वैशाली में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गोपाल खेमका को सुरक्षा दी गई थी, जिसे पिछले वर्ष हटा लिया गया था। अब एक बार फिर से हुए इस हमले ने पटना में कानून-व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।