Pawan Singh Song: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह बॉलीवुड हिरोइन जरीन खान संग रोमांस करते नज़र आएंगे। पवन सिंह का जलवा बॉलीवुड में भी जारी है।
अब पवन सिंह एक और रोमांटिक गाने के साथ फैंस को खुश करने वाले हैं। इस बार उन्हें बॉलीवुड अभिनेत्री ज़रीन खान के साथ देखा जाएगा। यह गाना “प्यार में हैं हम” टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा।
बॉलीवुड में जलवा बरकरार
पवन सिंह के गाने आई नहीं… (Stree 2 से) और “चुम्मा” (Vicky Vidya Ka Vo Wala Video) यूट्यूब पर खूब वायरल हुए और लाखों व्यूज बटोर चुके हैं। इसके अलावा आज उनका नया गाना “शंकरा”, जिसे मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के साथ बनाया गया है, रिलीज होते ही वायरल हो गया।
पोस्ट देखें- https://www.instagram.com/reel/DNfVmhUiefY/?utm_source=ig_web_copy_link
पोस्टर शेयर होते ही खूब प्यार मिला
गाने का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आ चुका है, जिसमें पवन सिंह और ज़रीन खान ब्लैक आउटफिट में बेहद स्टाइलिश और प्यारे लग रहे हैं। दोनों रोमांटिक पोज़ देते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिससे फैंस को गाने में उनकी केमिस्ट्री का अंदाजा मिल रहा है। सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर होते ही फैंस ने इसे काफी पसंद किया और गाने की उत्सुकता बढ़ा दी।