पीलीभीत: बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव नकटा मुरादाबाद के पास मंगलवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब संदिग्ध गतिविधियों को देख ग्रामीणों ने एक कार का पीछा किया। तेज रफ्तार से भागने की कोशिश में कार अनियंत्रित होकर नाले की रेलिंग से टकरा गई और पलट गई।
दहशत के कारण रात्रि गश्त
ग्रामीणों ने मौके से दो युवकों को पकड़ लिया जबकि उनके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पकड़े गए युवकों में एक घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। ग्रामीणों ने दोनों युवकों की जमकर धुनाई कर दी और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। घटना मंगलवार रात लगभग 11 बजे की है जब पीलीभीत-बीसलपुर हाईवे पर नकटा मुरादाबाद गांव के समीप ग्रामीण ड्रोन की दहशत के कारण रात्रि गश्त कर रहे थे।
नाले की रेलिंग से टकराई कार
उसी दौरान एक संदिग्ध कार हाईवे पर कई बार चक्कर लगाते हुए दिखाई दी। शक होने पर ग्रामीणों ने कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। सामने भीड़ देखकर कार असंतुलित होकर नाले की रेलिंग से टकरा गई और पलट गई।
खाली प्लास्टिक की बड़ी केन और पाइप
कार पलटते ही उसमें सवार पांचों युवक भागने लगे, लेकिन ग्रामीणों ने दौड़ाकर दो युवकों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नीलेश निवासी नांद पसियापुर थाना जहानाबाद एवं मुनीश निवासी रड़ेता थाना बीसलपुर के रूप में हुई है। इनमें से एक युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी है। पुलिस जांच में कार से चार खाली प्लास्टिक की बड़ी केन और एक पाइप बरामद हुआ है।
ग्रामीणों ने पकड़ा
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे वाहन चालकों के डीजल टैंक से डीजल चुराते हैं। मंगलवार रात भी वे किसी वाहन से डीजल चोरी कर वापस लौट रहे थे, तभी ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया। घटना की सूचना मिलते ही बरखेड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने लाई।
तीन अन्य आरोपी फरार
पुलिस फरार तीन अन्य आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश में जुट गई है। बरखेड़ा क्षेत्र में पिछले कुछ समय से हाईवे किनारे खड़े ट्रकों से डीजल और बैटरी चोरी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों की सजगता और तत्परता से इस बार चोरों को रंगेहाथ पकड़ लिया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में बीते दिनों से संदिग्ध वाहन देखे जा रहे थे और लगातार चोरी की घटनाएं हो रही थीं, जिससे वे सतर्क हो गए थे। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस से क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।