PM Kisan Alert: केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत आर्थिक मदद लेने वाले किसानों को चेतावनी दी है। केंद्र ने किसानों को सोशल मीडिया और दूसरे प्लेटफॉर्म पर फैल रहे फर्जी मैसेज और लिंक से सावधान रहने के लिए कहा है। क्योंकि यह किसानों को लालच देकर उन्हें अपना शिकार बना सकते हैं।
किसान भाइयों और बहनों, PM-KISAN के नाम पर सोशल मीडिया पर फैल रही झूठी सूचनाओं से सावधान रहें।
सिर्फ https://t.co/vEPxtzRca7 और @pmkisanofficial पर ही भरोसा करें।
🔗 फर्जी लिंक, कॉल और मैसेज से दूर रहें।#PMKISAN #FakeNewsAlert #PMKisan20thInstallment pic.twitter.com/7yZXp9qVGF
— PM Kisan Samman Nidhi (@pmkisanofficial) July 18, 2025
फ्रॉड लोग फैला रहे फर्जी बातें
आपको बता दें कि केंद्र ने इसलिए सावधान रहने के लिए कहा है कि क्योंकि अभी तक किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त नहीं आई है। जिस कारण सोशल मीडिया पर फ्रॉड करने वाले योजना को लेकर अलग-अलग दावे कर रहे हैं और लिंक शेयर कर रहे हैं ताकि वह किसानों को अपना शिकार बना सकें।
फरवरी में आई थी आखिरी किस्त
आपको बता दें कि किसान सम्मान निधिन योजना की 19वीं किस्त फरवरी के महीने में आई थी।जिसके बाद यह किस्त मई के महीने में आनी थी। यह किस्त न तो मई में न जून और न ही जुलाई में अब तक आई है। इसीलिए किसानों को सावधान किया जा रहा है कि वह किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और न ही किसी को अपनी निजी जानकारी साझा करें।