• Home  
  • PM Modi ने दी इंजीनियर्स डे की बधाई, कहा- विश्वेश्वरैया ने इंजीनियरिंग क्षेत्र में छोड़ी अमिट छाप
- देश

PM Modi ने दी इंजीनियर्स डे की बधाई, कहा- विश्वेश्वरैया ने इंजीनियरिंग क्षेत्र में छोड़ी अमिट छाप

Engineers Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इंजीनियर्स डे के अवसर पर महान इंजीनियर सर एम. विश्वेश्वरैया को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उन्होंने भारत के इंजीनियरिंग क्षेत्र पर विश्वेश्वरैया के अमिट योगदान को याद किया। इंजीनियरिंग क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ी पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “इंजीनियर्स डे पर […]

Engineers Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इंजीनियर्स डे के अवसर पर महान इंजीनियर सर एम. विश्वेश्वरैया को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उन्होंने भारत के इंजीनियरिंग क्षेत्र पर विश्वेश्वरैया के अमिट योगदान को याद किया।

इंजीनियरिंग क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ी

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “इंजीनियर्स डे पर मैं सर एम. विश्वेश्वरैया को श्रद्धांजलि देता हूं, जिनकी प्रतिभा ने भारत के इंजीनियरिंग क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ी। मैं सभी इंजीनियरों को शुभकामनाएं देता हूं, जो अपनी रचनात्मकता और दृढ़ संकल्प से विभिन्न क्षेत्रों में इनोवेशन ला रहे हैं और कठिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। हमारे इंजीनियर विकसित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे।

भारत तकनीकी प्रगति की ओर अग्रसर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इंजीनियर्स डे की बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, “सभी इंजीनियरों को इंजीनियर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं। आपकी दूरदर्शिता, नवाचार और समर्पण भारत को तकनीकी प्रगति के शिखर पर तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं। भारत रत्न एम. विश्वेश्वरैया की जयंती पर, मैं उस महान इंजीनियर को नमन करता हूं जिन्होंने हमें इस परिवर्तनकारी पथ पर अग्रसर किया।

राष्ट्र निर्माण में अमूल्य योगदान

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने एक्स पर लिखा, “भारतीय अभियांत्रिकी के शिल्पी डॉ. एम. विश्वेश्वरैया की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्ण नमन। उनकी स्मृति में मनाया जाने वाला इंजीनियर्स डे हमारे सभी इंजीनियर्स की प्रतिभा, नवाचार और राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल्य योगदान का उत्सव है। देश के समर्पित इंजीनियर्स को मेरा हार्दिक अभिवादन। राष्ट्र के अवसंरचना विकास में आपकी अतुलनीय भूमिका है।

अभियंता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर लिखा, “भारत के नवनिर्माण में अप्रतिम भूमिका का निर्वहन करने वाले महान अभियंता ‘भारत रत्न’ डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती पर कोटि-कोटि नमन एवं राष्ट्र सेवा में रत सभी कर्मठ अभियंताओं को अभियंता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। कृष्णराजसागर बांध, भद्रावती आयरन एंड स्टील वर्क्स, मैसूर संदल ऑयल एंड सोप कारखाना, मैसूर विश्वविद्यालय, बैंक ऑफ मैसूर सहित अन्य कई महान उपलब्धियां विश्वेश्वरैय्या के ही कड़े प्रयासों से मिलीं। आपका संपूर्ण जीवन सभी के लिए प्रेरणादायी है। मां भारती के गुणी सपूत के चरणों में प्रणाम।

अभियंता दिवस की ढेरों बधाई व शुभकामनाएं

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने विश्वेश्वरैया को याद किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, “आधुनिक भारत के निर्माण में अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने वाले महान अभियंता, ‘भारत रत्न’ डॉ. एम. विश्वेश्वरैया की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन एवं राष्ट्र सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले समस्त कर्मठ अभियंताओं को ‘अभियंता दिवस’ की ढेरों बधाई व शुभकामनाएं।

अभियंताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत

केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने एक्स पर लिखा, “आधुनिक भारत के विश्वकर्मा और महान अभियंता, ‘भारत रत्न’ डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती पर कोटि-कोटि नमन। कृष्णराजसागर बांध और बाढ़ नियंत्रण प्रणाली उनकी अद्भुत प्रतिभा के कुछ उदाहरण हैं। राष्ट्र के विकास और प्रगति के लिए समर्पित उनका जीवन आज भी सभी अभियंताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इस अवसर पर देश के सभी अभियंताओं को अभियंता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तम भारत में, हम सत्य की शक्ति, समुदाय के मूल्य और सूचित नागरिकों के महत्व में विश्वास करते हैं। 2011 में स्थापित, हमने अपने पाठकों को विश्वसनीय समाचार, व्यावहारिक विश्लेषण और महत्वपूर्ण कहानियाँ प्रदान करने पर गर्व किया है।

Email Us: uttambharat@gmail.com

Contact: +91.7678609906

Uttam Bharat @2025. All Rights Reserved.