Rajasthan Blue Drum: राजस्थान में नीले ड्रम में एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना राजस्थान के अलवर जिले के खैरथल-तिजारा इलाके में स्थित आदर्श कॉलोनी की बताई जा रही है। बॉडी को गलाने के लिए ड्रम में नमक डाला हुआ था। जब पूरे क्षेत्र में बदबू फैल गई तब घटना की जानकारी मिली।
ड्रम से बदबू के बाद खुलासा
बदबू फैलने के कारण का पता लगा कि एक नीले ड्रम से जो छत पर पड़ा था, उसमें से बदबू आ रही थी। छत पर जाकर देखा गया तो ड्रम में युवक की लाश थी। ऐसे में मकान मालिक ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने FSL टीम को बुलाया और मौके से सबूत जुटाए गए। शव की पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले हंसराज के रूप में हुई है।
मकान मालिक का बेटा लापता
हंसराज उर्फ सूरज (30 वर्ष) अपने परिवार के साथ किराए के मकान में पत्नी और बच्चों के साथ रहने आया था। घटना के बाद से ही पत्नी, बच्चे और मकान मालिक का बेटा लापता है। हंसराज स्थानीय ईंट भट्टे पर काम करता था। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है।
पुलिस को अवैध संबंध का शक
घटना के तुरंत बाद, मृतक की पत्नी, तीन बच्चे और मकान मालिक का बेटा जतिंदर लापता हो गए। मिथलेश देवी ने बताया कि जन्माष्टमी के दिन परिवार घर पर नहीं था। पुलिस को शक है कि पत्नी और जतिंदर के बीच अवैध संबंध थे, जिसके चलते हत्या की गई। मृतक के परिवार ने आरोप लगाया कि हंसराज की हत्या साजिश के तहत की गई क्योंकि उसे अपनी पत्नी की गतिविधियों पर शक था। शव मिलने के बाद पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है।