Rajasthan School Building Collapse: राजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिर गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में अब तक 10 बच्चों की मौत हो गई है, 11 बच्चे गंभीर रुप से घायल बताए गए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया। ग्रामीणों की सहायता से मलबे को हटाकर दबे हुए बच्चों को बाहर निकाला गया।
घायलों को अस्पताल में किया गया रेफर
झालावाड़ कलेक्टर और एसपी अमित कुमार बुडानिया भी मौके पर पहुंचे। यह घटना मनोहरथाना क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीपलोदी में हुई। झालावाड़ के एसपी अमित कुमार ने बताया, चार बच्चों की मौत हो गई है और 10 घायल हैं। दस बच्चों को झालावाड़ रेफर किया गया है, जिनमें से तीन से चार की हालत गंभीर है।
भारी बारिश के बाद छत गिरने का अंदेशा
झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ है। घटना में सामने आया कि स्कूल की छत काफी समय से जर्जर हो रही थी और लगातार हो रही भारी बारिश के बाद छत के गिरने का अंदेशा भी बना हुआ था। इसके बाद भी इस पर ध्यान नहीं दिया गया। नतीजा मासूम बच्चों की जान चली गई।
झालावाड़ के मनोहरथाना में एक सरकारी स्कूल की जर्जर इमारत के ढहने से मासूम बच्चों की जान जाने की दुखद घटना अत्यंत हृदयविदारक है।
पूर्व यशस्वी मुख्यमंत्री और उनके सुपुत्र ने इस क्षेत्र से बार-बार विधायक और सासंद के रूप में प्रतिनिधित्व किया ( 1/2)@ArvindKejriwal @SanjayAzadSln pic.twitter.com/mUkbAC9sXG— नवीन पालीवाल (@NaveenPaliwal_) July 25, 2025
बच्चे कर रहे थे पढ़ाई
गंभीर घायल बच्चों को झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मलबा हटाने में रेस्क्यू टीम के साथ ग्रामीण भी पूरी तरह से लगे रहे। यह स्कूल से पीपलोद गांव में बना हुआ था। जानकारी में यह भी सामने है कि मलबे में दबे सभी बच्चे 7वीं कक्षा के थे। जिस समय हादसा हुआ उसमें बच्चे अपने कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे।