• Home  
  • रानी चटर्जी के डांस की फैन हुई आम्रपाली, फैंस बोले-आप तो कमाल हो
- देश - मनोरंजन

रानी चटर्जी के डांस की फैन हुई आम्रपाली, फैंस बोले-आप तो कमाल हो

Bhojpuri Cinema: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस रानी चटर्जी इन दिनों फिल्म ‘परिणय सूत्र’ की शूटिंग कर रही हैं। अपनी फिल्मों की शूटिंग के दौरान रानी अक्सर ब्रेक टाइम में रील्स बनाती हैं। रानी रील्स कभी बॉलीवुड तो कभी भोजपुरी गानों पर रील बनाती हैं, लेकिन हर बार उनका इस तरह का डांस वीडियो फैंस […]

Bhojpuri Cinema: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस रानी चटर्जी इन दिनों फिल्म ‘परिणय सूत्र’ की शूटिंग कर रही हैं। अपनी फिल्मों की शूटिंग के दौरान रानी अक्सर ब्रेक टाइम में रील्स बनाती हैं। रानी रील्स कभी बॉलीवुड तो कभी भोजपुरी गानों पर रील बनाती हैं, लेकिन हर बार उनका इस तरह का डांस वीडियो फैंस को खूब पसंद आता है।

सुपरहिट भोजपुरी गाने पर थिरक

रानी चटर्जी ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रानी, एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के सुपरहिट भोजपुरी गाने ‘झुलनिया’ पर डांस करती नजर आ रही हैं। उनका गेटअप फिल्म का ही है, जिसमें वो अक्सर वीडियो बनाती हैं।

सुहागिन के पूरे गेटअप में आई नज़र

आम्रपाली ने रानी चटर्जी के कमेंट बॉक्स में एक प्यारा सा कमेंट किया है, 2 दिन पहले भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो सुहागिन के पूरे गेटअप में नजर आ रही हैं। रानी का ये गेटअप उनकी आने वाली फिल्म का ही है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘झूलनी नहीं है पर नाथिया पहना है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rani Chatterjee (@ranichatterjeeofficial)

आम्रपाली दुबे ने लिखा…

इस वीडियो पर आम्रपाली दुबे ने कमेंट में लिखा, ‘आवतनी’ जो एक भोजपुरी शब्द है और इसका मतलब ‘आती हूं’ है। वहीं एक फैन ने लिखा कि रानी मैम आप कमाल हो, मैं आपका बड़ा फैन हूं। वहीं दूसरे ने लिखा कि आप इस गेटअप में बहुत प्यारी लगती हो। इसी तरह फैंस इस वीडियो पर अपना प्यार लुटा रहे हैं।

इसी फिल्म से आम्रपाली ने किया था डेब्यू

2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ से ही आम्रपाली दुबे ने भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू किया था। ये एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी, जिसमें कई गाने सुपरहिट हुए थे उनमें से एक ‘नई झुलनी’ भी है। इस गाने को निरहुआ ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 2025 में ही अपलोड किया गया है। फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी को सतीश जैन ने डायरेक्ट किया था, वहीं इसके प्रोड्यूसर खुद दिनेश लाल यादव और उनके भाई प्रवेश लाल यादव थे।

इस फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद इसी के चार पार्ट्स आए। वहीं अगर ‘नई झुलनी’ गाने की बात करें तो इसे दिनेश लाल के साथ कल्पना पटवारी ने गाया था, जबकि इसके बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे थे। वहीं गाने का म्यूजिक राजेश रजनीश ने तैयार किया था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तम भारत में, हम सत्य की शक्ति, समुदाय के मूल्य और सूचित नागरिकों के महत्व में विश्वास करते हैं। 2011 में स्थापित, हमने अपने पाठकों को विश्वसनीय समाचार, व्यावहारिक विश्लेषण और महत्वपूर्ण कहानियाँ प्रदान करने पर गर्व किया है।

Email Us: uttambharat@gmail.com

Contact: +91.7678609906

Uttam Bharat @2025. All Rights Reserved.