बेंगलुरु में एक व्यक्ति ने कर्जे के विवाद को लेकर अपने रिश्तेदार के घर पर ही आग लगा दी। घटना घर के पास लगे कैमरे में कैद हो चुकी है। जिसमें देखा जा सकता है कि व्यक्ति आता है और घर में आग लगाकर चला जाता है। पुलिस ने मामला सामने आने पर आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है।
शादी के लिए लिए थे 5 लाख
पुलिस ने आगे बताया कि पीड़ित वेंकटारमणी, उनके बेटे सतीश और आरोपी सुभ्रमणि के बीच का है। आरोपी सुभ्रमणि उसका रिश्तेदार है। 8 साल पहले पिता वेंकटारमणी ने सुभ्रमणि को उसकी बेटी महालक्ष्मी की शादी के लिए 5 लाख रुपए उधार दिए थे।
#Bengaluru
A man attempted to set a house on fire over an alleged financial dispute. #CCTV footage captured the accused, Subramani, pouring petrol on the main door, window, and footwear stand of the house belonging to Venkataramani and her son Satish, before setting it ablaze. pic.twitter.com/lAVawhyrej— DINESH SHARMA (@medineshsharma) July 4, 2025
कई बार मांगने के बावजूद पैसा वापस नहीं मिला। हाल ही में एक पारिवारिक शादी में यह मुद्दा फिर उठा। पार्वती और उसके पति सुभ्रमणि से बहस के बाद मामला झगड़े और धमकी तक पहुंच गया।
CCTV से हुई पहचान
1 जुलाई को, जब सतीश काम पर थे, उनकी मां ने उन्हें कॉल कर बताया कि कोई व्यक्ति घर के मुख्य दरवाजे, जूतों की अलमारी और खिड़की पर पेट्रोल डालकर आग लगा गया। उस समय घर में वेंकटारमणी और सतीश का भाई मोहन दास मौजूद थे। बाद में CCTV फुटेज में सुभ्रमणि पेट्रोल की बोतल लेकर घर में घुसते हुए देखा गया। उसने जूते रखने की जगह और खिड़की पर पेट्रोल डाला और माचिस से आग लगाई। आग इतनी तेजी से फैली कि वह खुद भी उसकी चपेट में आने से बाल-बाल बचा।