• Home  
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज में नई तेजी की उम्मीद, सोलर बिज़नेस से बदलेगा खेल
- देश - व्यापार

रिलायंस इंडस्ट्रीज में नई तेजी की उम्मीद, सोलर बिज़नेस से बदलेगा खेल

Reliance New Energy Business: घरेलू ब्रोकरेज फर्म नुवेमा इंस्टीटयूशनल इ‎क्विटीज ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरनआइएल) के शेयर पर अपना दृष्टिकोण और अधिक बुलिश करते हुए इसका टारगेट प्राइस 1,801 रुपए तय किया है। यह लक्ष्य मौजूदा कीमत 1,500.65 रुपए से लगभग 20 फीसदी अधिक है और फिलहाल दलाल स्ट्रीट पर सबसे ऊंचा टारगेट है। नुवेमा […]

Reliance New Energy Business: घरेलू ब्रोकरेज फर्म नुवेमा इंस्टीटयूशनल इ‎क्विटीज ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरनआइएल) के शेयर पर अपना दृष्टिकोण और अधिक बुलिश करते हुए इसका टारगेट प्राइस 1,801 रुपए तय किया है। यह लक्ष्य मौजूदा कीमत 1,500.65 रुपए से लगभग 20 फीसदी अधिक है और फिलहाल दलाल स्ट्रीट पर सबसे ऊंचा टारगेट है।

नुवेमा का यह अपग्रेड रिलायंस के न्यू इनर्जी बिज़नेस, विशेषकर हाई-एफिशिएंसी सोलर मॉड्यूल की बिक्री शुरू होने के आधार पर किया गया है।

एमएनआरई की एप्रूव्ड ‎‎लिस्ट

कंपनी ने हाल ही में ‎हिटेरोजंक्शन टेक्नोलॉजी पर आधारित सोलर मॉड्यूल बाजार में उतारे हैं, जिनकी एफिशिएंसी 23.1 फीसदी है और इन्हें एमएनआरई की एप्रूव्ड ‎‎लिस्ट में शामिल कर लिया गया है। इन मॉड्यूल्स को टापकॉन जैसे अन्य विकल्पों की तुलना में लगभग 5 फीसदी अधिक प्रीमियम मिल रहा है।

इतने करोड़ रुपए की बढ़ोतरी

ब्रोकरेज का अनुमान है कि रिलायंस की 2026 तक चालू होने वाली 10जीडब्ल्यू सोलर मॉड्यूल उत्पादन क्षमता कंपनी के मुनाफे में 3,800 करोड़ रुपए तक की बढ़ोतरी कर सकती है, जो ‎वित्त वर्ष 25 की कमाई का करीब 6 फीसदी होगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तम भारत में, हम सत्य की शक्ति, समुदाय के मूल्य और सूचित नागरिकों के महत्व में विश्वास करते हैं। 2011 में स्थापित, हमने अपने पाठकों को विश्वसनीय समाचार, व्यावहारिक विश्लेषण और महत्वपूर्ण कहानियाँ प्रदान करने पर गर्व किया है।

Email Us: uttambharat@gmail.com

Contact: +91.7678609906

Uttam Bharat @2025. All Rights Reserved.