Rj Mahvash ने गणेश उत्सव के दौरान खूबसूरत सा व्हाइट और ऑरेंज कॉन्बिनेशन का सूट पहना है, जो सिंपल और बिल्कुल फेस्टिव वाइब दे रही है। इसमें उनका रूप चौकस निखर रहा है।
सूट की बात करें तो, महवश की कुर्ती के दामन में मल्टी कलर का प्रिंट हुआ है, जिसमें मिरर वर्क भी है। वहीं, ऑरेंज दुपट्टे के साथ लुक जहर आ रहा है।
मेकअप और हेयर की बात करें तो, महवश ने काफी लाइट मेकअप किया है। उन्होंने आंखों पर शिमरी आईशेडो लगाया है और आईलाइनर ड्रॉ किया है। वहीं, न्यूड लिपस्टिक लगाकर अपना लुक पूरा किया है।
बालों में महवश ने बन बनाया है, जिसमें गजरा लगाया है। हाथों में बैंगल्स पहनें है, जो इस मल्टी कलर के सूट के साथ अच्छे से सूट हो रहे हैं। इस लुक में महवश बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
इस सूट के साथ महवश ने ज्वेलरी भी काफी मिनिमल रखी है। उन्होंने मिरर और कुंदन का चोकर सेट पहना है, जिसेक साथ मैचिंग इयरिंग्स है। इस सूट के साथ ग्रीन कलर का चोकर सेट काफी जच रहा।