Russian Plane Off Radar: रूस का Angara प्लेन China की सरहद के पास से अचानक ऑफ रडार हो गया है, जिसमें तकरीबन 50 से अधिक लोग सवार हो सकते हैं। लापता विमान अंगारा एयरलाइंस (Angara Airlines) का बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार 24 जुलाई को रूस के सुदूर पूर्व में लगभग 50 यात्रियों को ले जा रहे AN-24 यात्री विमान से रूसी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) का संपर्क टूट गया।
अमूर क्षेत्र के टिंडा शहर जा रहा था प्लेन
अंगारा एअरलाइन की ओर से संचालित यह विमान चीन की सीमा से लगे अमूर क्षेत्र के टिंडा शहर की ओर जा रहा था और माना जा रहा है कि जब इसका संपर्क टूटा, तब यह अपने गंतव्य से कुछ किलोमीटर दूर था।
विमान की तलाश जारी
क्षेत्रीय गवर्नर वासिली ओरलोव ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विमान में पांच बच्चों सहित 43 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे। उन्होंने टेलीग्राम पर लिखा, “विमान की तलाश के लिए सभी आवश्यक बल और साधन तैनात कर दिए गए हैं।