Bikram Singh Majithia: पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया (Bikramjit Singh Majithia) की गिरफ्तारी का मुद्दा राज्य में तूल पकड़ रहा है। ड्रग्स और आय से अधिक संपत्ति मामले में शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी हुई थी। गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया। मजीठिया को आज विजिलेंस रिमांड खत्म होने पर मोहाली कोर्ट में पेश किया गया।
#WATCH | Mohali, SAS Nagar | Police detain the Shiromani Akali Dal supporters who are protesting against the arrest of party leader Bikram Singh Majithia.
Bikram Singh Majithia will be brought to the Mohali court at the end of his Vigilance remand today. pic.twitter.com/8o3AGt5CL0
— ANI (@ANI) July 2, 2025
आय से अधिक संपत्ति के मामले में मोहाली की कोर्ट ने अकाली नेता बिक्रम मजीठिया की रिमांड बढ़ा दी है। कोर्ट ने मजीठिया की 4 दिन की और रिमांड बढ़ाई है। इस दौरान सरकारी वकील ने कहा कि जांच के दौरान कई अहम तथ्य सामने आए हैं। जांच के दौरान कई बेनामी संपत्तियों का पता लगा है, जिसमें शिमला में 402 हेक्टयर की बेनामी सपंत्ति भी शामिल है।
गुमराह करने की कोशिश
सरकारी वकील ने कहा कि शिमला में मजीठिया ने जांच में सहयोग नहीं किया और गुमराह करने की कोशिश की। 17-18 अकाउंट्स में 161 करोड़ कैश जमा हुए। मामला ड्रग मनी से भी जुड़ा हुआ है। वहीं बिक्रम मजीठिया के वकील ने कहा कि विजिलेंस को शिमला, चंडीगढ़, मजीठा में कुछ भी नहीं मिला है। मजीठिया की सारी इनकम घोषित की हुई है।
540 करोड़ रुपए की संपत्ति
मजीठिया पर 25 जून तड़के सुबह 4 बजे केस दर्ज किया गया था FIR के मुताबिक मजीठिया के पास 540 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति जो उनकी घोषित आय से कहीं ज्यादा है। वहीं मनी लॉड्रिंग के लिए शेल कंपनियों का इस्तेमाल, संदिग्ध विदेशी लेनदेन को लेकर केस दर्ज किया गया है। वहीं विजिलेंस की टीम ने बिक्रम मजीठिया के घर से 29 मोबाइल फोन, 4 लैपटॉप, 2 आईपैड, 8 डायरियां और अन्य डॉक्यूमेंट्स बरामद किए गए हैं।