Saifni: क्षेत्र के नया ललबारा गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। बच्चों द्वारा खेल-खेल में चलाए गए एक टेम्पो की चपेट में आने से 17 वर्षीय किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई।
बच्चे ने घुमा दी टेम्पो की चाबी
घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है।जानकारी के अनुसार, नया ललबारा गांव में धर्मपाल की 17 वर्षीय बेटी मीनाक्षी अपने घर के पास खड़ी थी। इसी दौरान, पास में खड़े एक टेम्पो में कुछ बच्चे खेल रहे थे।
पिता बाहर करते हैं नौकरी
इसी दौरान खेलते-खेलते एक बच्चे ने टेम्पो की चाबी घुमा दी और टेम्पो अचानक आगे बढ़ गया। मीनाक्षी इसकी चपेट में आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। चीख-पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
आनन-फानन में मीनाक्षी को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मीनाक्षी की मां का पहले ही देहांत हो चुका है और उसके पिता बाहर रहकर नौकरी करते हैं।
पूरे गांव में पसरा मातम
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने का प्रस्ताव दिया, लेकिन परिजनों ने इनकार कर दिया। इस दुखद घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।