• Home  
  • Saifni: चेयरमैन फैजान खान की दरियादिली, ढहे मकान की छत को अपने खर्चे पर बनवाएंगे
- उत्तर प्रदेश

Saifni: चेयरमैन फैजान खान की दरियादिली, ढहे मकान की छत को अपने खर्चे पर बनवाएंगे

​Saifni: नगर के छिड़िया मोहल्ला में रहने वाले गरीब किसान रामकिशन के परिवार पर उस वक्त मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा, जब पिछले दिनों उनके कच्चे मकान की छत अचानक भरभराकर गिर गई। इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई, यह एक चमत्कार ही था, क्योंकि जिस वक्त यह हादसा हुआ, रामकिशन की […]

Saifni: नगर के छिड़िया मोहल्ला में रहने वाले गरीब किसान रामकिशन के परिवार पर उस वक्त मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा, जब पिछले दिनों उनके कच्चे मकान की छत अचानक भरभराकर गिर गई।

इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई, यह एक चमत्कार ही था, क्योंकि जिस वक्त यह हादसा हुआ, रामकिशन की मासूम बेटी भी छत के नीचे थी, जो बाल-बाल बच गई। मगर, इस हादसे ने पूरे परिवार को बेघर कर दिया। घर का सारा सामान, राशन और कपड़े सब मलबे में दबकर बर्बाद हो गए। इस घटना से व्यथित परिवार ने सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी।

​चेयरमैन ने बढ़ाया मदद का हाथ

पीड़ित परिवार की इस दर्दनाक कहानी की खबर जब नगर पंचायत अध्यक्ष फैजान खान तक पहुंची, तो उन्होंने तत्काल इसका संज्ञान लिया। अपने समर्थकों के साथ वह तुरंत रामकिशन के घर पहुंचे। उन्होंने न सिर्फ पीड़ित परिवार का दर्द बांटा, बल्कि उनकी आंखों में आए आंसुओं को पोंछते हुए यह भरोसा भी दिलाया कि वे अकेले नहीं हैं।

​मौके पर मौजूद लोगों के सामने ही चेयरमैन फैजान खान ने ऐलान किया कि वह रामकिशन के मकान की छत को अपने निजी खर्चे पर बनवाएंगे। उन्होंने कहा, “जब तक इस परिवार का घर पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हो जाता, तब तक मैं चैन से नहीं बैठूंगा।

​सरकार से मदद की अपील

मीडिया से बात करते हुए फैजान खान ने इस बात पर चिंता जताई कि क्षेत्र में अभी भी ऐसे कई गरीब और जरूरतमंद परिवार हैं, जिन्हें सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिल पाई है। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी परिवारों को चिन्हित कर उन्हें हर संभव सरकारी मदद दिलवाई जाएगी। उन्होंने यह भी दोहराया कि वह अपनी तरफ से हर उस गरीब परिवार की मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे, जो किसी भी तरह की आपदा या संकट का सामना कर रहा है।

​चारों ओर हो रही सराहना

चेयरमैन फैजान खान के इस मानवीय और संवेदनशील कार्य की पूरे नगर में जमकर तारीफ हो रही है। लोग उनके इस कदम को एक मिसाल मान रहे हैं, जो यह दिखाता है कि जनप्रतिनिधि का असली कर्तव्य क्या होता है। इस मुश्किल घड़ी में उन्होंने जिस तरह से एक गरीब परिवार का हाथ थामा है, उससे यह साबित होता है कि जनता की सेवा ही उनका एकमात्र लक्ष्य है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तम भारत में, हम सत्य की शक्ति, समुदाय के मूल्य और सूचित नागरिकों के महत्व में विश्वास करते हैं। 2011 में स्थापित, हमने अपने पाठकों को विश्वसनीय समाचार, व्यावहारिक विश्लेषण और महत्वपूर्ण कहानियाँ प्रदान करने पर गर्व किया है।

Email Us: uttambharat@gmail.com

Contact: +91.7678609906

Uttam Bharat @2025. All Rights Reserved.