Saifni: पैगंबर हजरत मुहम्मद के जन्मदिवस के अवसर पर सैफनी नगर में एक भव्य जुलूस निकाला गया। यह जुलूस शांति, सद्भाव और भाईचारे का संदेश लेकर नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरा, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
जुलूस की शुरुआत मदरसा नूरुल उलूम से हुई, जहां से यह धीरे-धीरे आगे बढ़ा। जुलूस में शामिल युवा, बुजुर्ग और बच्चों ने ‘नात-ए-शरीफ’ पढ़ते हुए और ‘अल्लाह हु अकबर’ के नारे लगाते हुए अपनी खुशी का इजहार किया। जुलूस में बज रहे डीजे पर धार्मिक गीतों ने माहौल में और अधिक जोश भर दिया।
सुरक्षा व्यवस्था और सामाजिक सहयोग
जुलूस के दौरान, नगर की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद रही। थाना अध्यक्ष अजय मिश्रा अपनी टीम के साथ लगातार जुलूस के साथ रहे, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो। वहीं, नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी जुलूस का स्वागत किया और जगह-जगह पानी, शरबत, केले, सेव और खजूर का इंतजाम कर लोगों को वितरित किया।
धार्मिक सभा का आयोजन
यह जुलूस नगर के मुख्य मार्गों, जैसे कि बड़ी मस्जिद, जोशियां मोहल्ला, डेरा मोहल्ला, नई बस्ती और बस स्टैंड से होते हुए अंत में बाबा भूरे शाह बाबा के मजार पर समाप्त हुआ। यहां एक धार्मिक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें धर्मगुरुओं ने पैगंबर मोहम्मद साहब के जीवन और उनकी शिक्षाओं पर प्रकाश डाला।
शहर इमाम कारी अतीकुर्रहमान ने तकरीर करते हुए ईद मिलादुन्नबी का महत्व बताया और लोगों से आपस में मिल-जुलकर रहने का संदेश दिया। अंत में, देश में अमन और शांति के लिए दुआ मांगी गई।
इस मौके पर महफूज हुसैन सकलैनी, शफीक अहमद, सलीम अंसारी, डॉ. मुख्तियार हुसैन, बहिट अली, सरफराज हुसैन, अकील खान, शमशाद अली, इबले हसन, बहार हुसैन, अदीब अली, शमशाद हुसैन, शकील अहमद, इंतजार हुसैन, इमरान खान, समीर खान, मुश्ताकिम हुसैन समेत कई लोग मौजूद रहे।