Saifni: जुआ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, सैफनी पुलिस ने दो जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से 2,160 रुपये और ताश के पत्ते बरामद हुए हैं।
जंगल में जुआ खेलने की मिली सूचना
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को खरसौल के जंगल में जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने एक टीम गठित कर मौके पर दबिश दी। पुलिस को वहां कलीम और उजैर अली जुआ खेलते हुए मिले।
जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया। उनके पास से जुए के फड़ से 1,560 रुपए और तलाशी के दौरान 600 रुपये नकद के अलावा ताश के पत्ते भी मिले। दोनों आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।