Saifni: सैफनी नगर में चल रहे भूड़ा मेले में माता-पिता से बिछड़े बच्चों को स्काउट-गाइड की टीम ने उनके परिजनों से मिलाकर एक सराहनीय कार्य किया है।
अपने परिवार से बिछड़े दो बच्चे
गुरुवार को मेले में दो बच्चे अपने परिवार से बिछड़ गए थे, जिन्हें ढूंढने में स्काउट-गाइड टीम ने अहम भूमिका निभाई। इनमें से एक 3 वर्षीय बच्ची, आरिका, अपने पिता दलबीर सिंह और माता कामिनी के साथ रसूलपुर गांव से मेले में आई थी। सामान खरीदते समय आरिका अपनी मां से बिछड़ गई।
स्काउट-गाइड की सक्रियता
स्काउट-गाइड टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो-तीन बार घोषणा करवाई और लगभग तीन घंटे की तलाश के बाद बच्ची को उसकी मां से मिलाया। इसी तरह, ललबारा गांव के 2 वर्षीय अब्दुल्ला भी अपने पिता अंसार हुसैन से बिछड़ गए थे। स्काउट-गाइड की सक्रियता के कारण जल्द ही अब्दुल्ला को भी उनके पिता को सुरक्षित सौंप दिया गया।
मेले में आए परिवारों को राहत
इस दौरान स्काउट-गाइड की टीम में सलोनी, कुमारी रानी, रोहित सागर, विक्रम सिंह, अनुज कुमार सागर, जीतू कुमार, और जिला संगठन कमिश्नर (रामपुर) सहित कई सदस्य मौजूद रहे। उनकी तत्परता और सहयोग से मेले में आए परिवारों को बड़ी राहत मिली।