Saifni: सैफनी नगर में जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। शनिवार को इस अवसर पर श्री कृष्ण की एक शानदार फूलडोल शोभायात्रा निकाली गई, जिसने पूरे नगर में भक्ति और उल्लास का माहौल भर दिया।
भक्ति में झूमते नज़र आए भक्तगण
शोभायात्रा की शुरुआत नगर के शिवालय मंदिर से हुई। डीजे और बैंड बाजों की धुन पर भक्तगण झूमते हुए चल रहे थे। यह शोभायात्रा अपने पारंपरिक रास्तों से गुजरती हुई श्री सर्वमंगला मां बेला भवानी सिद्ध शक्तिपीठ धाम पर जाकर संपन्न हुई।
शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां
इस शोभायात्रा में कई आकर्षक झांकियां शामिल थीं। इनमें श्री कृष्ण, राधा-कृष्ण, काली का अखाड़ा, शिव-पार्वती, हनुमान जी और कंस जैसे पौराणिक चरित्रों को दर्शाया गया था। इन झांकियों को देखने के लिए सड़क के दोनों ओर भारी भीड़ मौजूद थी।
भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती
लोगों ने जगह-जगह शोभायात्रा पर फूलों की वर्षा करके उनका स्वागत किया। शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सीओ केएन आनंद और प्रभारी निरीक्षक अमरपाल सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल पूरे रास्ते साथ रहा, जिससे यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सकी।
एकता और भाईचारे का प्रतीक
यह आयोजन न केवल धार्मिक भावनाओं को दर्शाता है, बल्कि नगर की एकता और भाईचारे का भी प्रतीक बन गया।