Saifni: नगर में चल रहे भूड़ा मेले के समापन के बाद टेंट हटाते समय एक युवक की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहल्ला मझरा सैफनी निवासी 25 वर्षीय सचिन पुत्र सुरेश के रूप में हुई है। यह घटना बुधवार को घटी, जिसके बाद पूरे इलाके और मृतक के परिवार में मातम छा गया है।
भूड़ा मेले से हटा रहा था टेंट
जानकारी के अनुसार, सचिन टेंट लगाने का काम करता था और बुधवार को वह भूड़ा मेले से टेंट हटा रहा था। इसी दौरान वह अचानक बिजली के तार की चपेट में आ गया, जिससे उसे जोरदार करंट लगा। आनन-फानन में उसे एक निजी डॉक्टर के पास ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवार में मचा कोहराम, पुलिस जांच में जुटी
सचिन की मौत की खबर सुनते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे। मृतक के परिवार में उसकी 6 महीने की एक बेटी है, जिससे परिजनों का दुख और भी गहरा हो गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।