Saiyaara: फिल्म निर्देशक मोहित सूरी की फिल्म Saiyaara सुपर हिट हो गई है। दर्शकों ने फिल्म को खूब प्यार दिया है। इस बीच कई फिल्मों को नुकसान भी उठाना पड़ा क्योंकि Saiyaara ने सभी को अपनी ओर मोड़ लिया। अब यह सफल फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है।
लव स्टोरी और रोमांस से भरी फिल्म
सैयारा में हीरो और हीरोइन के बीच इंटेंस लव स्टोरी दर्शकों को थिएटर तक खींचकर लाई और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। जहां बॉलीवुड की ‘सिकंदर’ से लेकर ‘हाउसफुल 5’ और सितारे जमीन पर बिग बजट फिल्में दर्शकों को थिएटर तक खींचकर लाने में असफल रही हैं, तो वहीं अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब रही।
100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई Saiyaara (सैयारा)
‘सैयारा’ की खास बात ये है कि इस फिल्म के आंकड़े मेकर्स की तरफ से बढ़ा चढ़ाकर नहीं बताए गए हैं, बल्कि सभी ऑर्गेनिक हैं। फिल्म को जो भी देखकर थिएटर से बाहर आ रहा है, इसकी तारीफ ही कर रहा है। यही वजह है कि फिल्म ने पहले ही वीकेंड पर 83 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया और मंडे तक 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई।
रोमांस की बॉलीवुड में फिर आई बहार
हिंदी फिल्मों का कोर रोमांस ही रहा है। यशराज ने ही दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे, सिलसिला जैसी कई पैशनेट लव स्टोरी हिंदी ऑडियंस को दी हैं। बॉलीवुड फिल्मों में रोमांस ने हमेशा वर्क किया है फिर चाहे आप ऋषि कपूर की फिल्म बॉबी की बात करें, अनु अग्रवाल की ‘आशिकी’ या फिर शाहिद कपूर की ‘कबीर सिंह’ और रणबीर कपूर की रॉकस्टार।