Saiyaara Box Office Collection: Ahaan Panday और अनीत पड्डा (Aneet Padda) की ‘सैय्यारा’ (Saiyaara) आज, 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई। फिल्म को दर्शकों की ओर से काफी शानदार रिएक्शन देखने को मिल रहें हैं। वहीं मोहित सूरी निर्देशित फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर अपने शानदार कलेक्शन से धमाल मचा दिया।
दरअसल, अगर हम बात सैयारा के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 21 करोड़, दूसरे दिन 25 करोड़ और रविवार यानी तीसरे दिन 37 करोड़ का कलेक्शन किया इस तरह फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 83 करोड़ हो गया है। सैयारा को इस साल तीसरे दिन की दूसरी सबसे ज़्यादा कलेक्शन करने वाली बॉलीवुड फिल्म का खिताब मिल गया है।
नए किरदारों को मिला मौका
फिल्म सैयारा की कहानी वाणी बत्रा (अनीत पड्डा) नाम की एक लड़की से शुरू होती है, जिसकी ज़िंदगी में एक ऐसी घटना घटती है जो आपको झकझोर देती है। उसी दौरान उसकी ज़िंदगी में कृष कपूर (अहान पांडे) नाम का एक लड़का आता है। दोनों एक-दूसरे का दर्द समझते हैं, एक-दूसरे का साथ देते हैं, प्यार में पड़ जाते हैं।
लेकिन जैसे ही हालात सुधरने लगते हैं, एक नया तूफ़ान सब कुछ बदल देता है। ‘सैयारा’ में अहान पांडे, अनीत पड्डा, वरुण बडोला, राजेश कुमार मुख्य भूमिका में नजर आए। चलचित्र फिल्म सितारेहिन्दी सिनेमा नई फिल्में।
सिनेमाघरों में रिलीज हुई अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’
फिल्म सैयारा अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’ और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर ‘निकिता रॉय’ के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म सैयारा इन दोनों फिल्मों से कहीं आगे निकल गई। तन्वी द ग्रेट और निकिता रॉय बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रहीं। ‘तन्वी द ग्रेट’ ने अब तक कुल 68 लाख रुपये का कलेक्शन किया हैं तो वहीं निकिता रॉय का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 86 लाख रुपये हो गया है।