बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय फिल्म ‘भूतनी’ के बाद फिर दमदार अंदाज में वापसी करने को तैयार हैं। मौनी जल्द ही एक स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘सलाकार’ में नजर आने वाली है। इस फिल्म में वो एक जासूस के किरदार में दिखाई देगीं। हालांकि ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज न होकर सीधे JioHotstar पर रिलीज होगी।
दरअसल इस फिल्म को लेकर जानकारी सामने निकल कर आ रही है कि यह फिल्म कथित तौर पर अजीत डोभाल पर आधारित है। जो वर्तमान में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं।
क्या फिल्म अजीत डोभाल पर आधारित
फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डायरेक्टर फारुक कबीर की फिल्म राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की लाइफ और करियर पर केंद्रित है। हालांकि मेकर्स ने फिल्म की मुख्य स्टार कास्ट के नामों को खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन मौनी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं।
डायरेक्टर ने फिल्म को लेकर क्या कहा
वहीं इस फिल्म के डायरेक्टर फारूक कबीर ने कहा, ‘सलाकार सिर्फ एक थ्रिलर नहीं है, यह एक भावुक कहानी है जो विरासत, खामोशी की कीमत और जासूसी को एक मिशन से कहीं ज्यादा मानती है।
Salakaar grips you from the first scene!
Every episode leaves you wanting more.
Dark, intense, and brilliantly written.
One of the best on JioHotstar right now.#SalakaarOnJioHotstar pic.twitter.com/AKARUwQL3w— Nikil (@PonniynSelvann) June 18, 2025
सलाकार कब और कहां रिलीज होगी
जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘सलाकार’ भारतीय स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी। बता दें कि ‘सलाकार’ के डायरेक्शन और लेखन की कमान फारुक कबीर ने ही संभाली है। फारुक को खुदा हाफिज, ‘खुदा हाफिज- चैप्टर 2’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।