Saurabh Bhardwaj ED Raids: आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर ED ने रेड की। उन पर हॉस्पिटल कंस्ट्रक्शन में करप्शन का आरोप है।
दिल्ली की एंटी-करप्शन ब्रांच (ACB) ने एक साल पहले AAP सरकार के दौरान स्वास्थ्य ढांचे से जुड़ी परियोजनाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच शुरू की थी। सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन के खिलाफ जून में केस दर्ज किया था। बाद में ACB ने मामला ED को ट्रांसफर कर दिया।
केजरीवाल ने सरकार पर उठाए सवाल
इस कार्रवाई पर अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, सौरभ भारद्वाज के घर ED की रेड हई। ये दिखाता है की मोदी सरकार AAP के पीछे पड़ गई है। सरकार हमारी आवाज दबाना चाहती है। हम भाजपा से नहीं डरते। हम देश हितों के साथ खड़े हैं।
करोड़ों के घोटाले का मामला
AAP के कार्यकाल के दो स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन की भूमिका 5,590 करोड़ रुपए के कथित घोटाले में जांच के दायरे में है। ईडी के मुताबिक, 2018-19 में आम आदमी पार्टी सरकार ने 24 अस्पताल परियोजनाओं को मंजूरी दी थी।
योजना थी कि छह महीने के भीतर ICU अस्पताल तैयार कर दिए जाएंगे, लेकिन दावा है कि अब तक काम पूरा नहीं हुआ, जबकि 800 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च हो चुके हैं। अब तक सिर्फ 50% काम ही पूरा हुआ है।