• Home  
  • सौरभ भारद्वाज का ‘पहलगाम’ को ‘पहलवान’ लिखने पर विवाद, भारत-पाक मैच की कमाई पर उठाए सवाल
- खेल - देश

सौरभ भारद्वाज का ‘पहलगाम’ को ‘पहलवान’ लिखने पर विवाद, भारत-पाक मैच की कमाई पर उठाए सवाल

Cricket News: आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैचों से हुई भारी-भरकम कमाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “भारत-पाक मैचों से लगभग 490 से 630 करोड़ रुपये की कमाई हुई। अगर इस राशि को पहलगाम […]

Cricket News: आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैचों से हुई भारी-भरकम कमाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “भारत-पाक मैचों से लगभग 490 से 630 करोड़ रुपये की कमाई हुई। अगर इस राशि को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों में बांटा जाए, तो प्रत्येक परिवार को 19 से 25 करोड़ रुपए मिल सकते हैं। क्या बीजेपी सरकार ऐसा करेगी?

पहलगाम’ की जगह ‘पहलवान लिखा

हालांकि, इस पोस्ट में सौरभ ने ‘पहलगाम’ की जगह ‘पहलवान’ लिखने की भूल कर दी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है। कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि इतने बड़े नेता को यह भी नहीं पता कि आतंकी हमला पहलगाम में हुआ था, न कि ‘पहलवान’ में।

सूर्यकुमार यादव को दी थी खुली चुनौती

इससे पहले, सौरभ भारद्वाज ने भारतीय क्रिकेट कप्तान सूर्यकुमार यादव को खुली चुनौती दी थी। उन्होंने कहा था, “अगर तुममें और बीसीसीआई व आईसीसी में हिम्मत है, तो भारत-पाक मैचों से हुई ब्रॉडकास्टिंग, विज्ञापन और क्रिकेट के कारोबार से कमाई गई पूरी राशि को पहलगाम हमले में शहीद हुए जवानों की विधवाओं और उनके परिवारों को दे दो। तब हम मानेंगे कि तुमने इसे वाकई समर्पित किया है। सिर्फ बयानबाजी से काम नहीं चलेगा।

सूर्यकुमार ने एशिया कप जीत के बाद किया बड़ा ऐलान

एशिया कप 2025 में दुबई में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने एक बड़ा कदम उठाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि वह अपनी पूरी मैच फीस भारतीय सेना और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों को दान करेंगे। सूर्या ने लिखा, “इस टूर्नामेंट की मेरी सारी मैच फीस हमारे सशस्त्र बलों और पहलगाम हमले के पीड़ितों के लिए समर्पित है। आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे।

सूर्या का जवाब, शुरू हुई सियासी हलचल

सूर्यकुमार के इस कदम को सौरभ भारद्वाज के तंज का जवाब माना जा रहा है। प्रशंसकों का कहना है कि सूर्या ने अपने इस नेक कदम से आप नेता को करारा जवाब दिया है।

लेकिन सौरभ ने अब नया सवाल उठाकर बीजेपी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उनके इस बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है कि क्या सरकार क्रिकेट से हुई इस विशाल कमाई को पीड़ित परिवारों के लिए इस्तेमाल करेगी? यह मुद्दा अब और तूल पकड़ सकता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तम भारत में, हम सत्य की शक्ति, समुदाय के मूल्य और सूचित नागरिकों के महत्व में विश्वास करते हैं। 2011 में स्थापित, हमने अपने पाठकों को विश्वसनीय समाचार, व्यावहारिक विश्लेषण और महत्वपूर्ण कहानियाँ प्रदान करने पर गर्व किया है।

Email Us: uttambharat@gmail.com

Contact: +91.7678609906

Uttam Bharat @2025. All Rights Reserved.