• Home  
  • School Closed: सरकार ने 2 दिन स्कूलों की छुट्टी का किया ऐलान, बच्चों की फुल मौज
- देश

School Closed: सरकार ने 2 दिन स्कूलों की छुट्टी का किया ऐलान, बच्चों की फुल मौज

School Closed: देश में मानसून एक्टिव हो चुका है। देश के कई राज्यों में भारी बारिश के साथ आंधी-तुफान की मार झेलनी पड़ रही है। भारी वर्षा के कारण पहाड़ी व जमीनी इलाकों के नहर नदियां सभी उफान पर हैं और कई जगहों पर बाढ़ तक आ गई है। इसी के चलते मध्य प्रदेश (एमपी) […]

School Closed: देश में मानसून एक्टिव हो चुका है। देश के कई राज्यों में भारी बारिश के साथ आंधी-तुफान की मार झेलनी पड़ रही है। भारी वर्षा के कारण पहाड़ी व जमीनी इलाकों के नहर नदियां सभी उफान पर हैं और कई जगहों पर बाढ़ तक आ गई है। इसी के चलते मध्य प्रदेश (एमपी) की सरकार ने कुछ जिलों में बारिश को देखते हुए स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टी की घोषणा कर दी है।

2 दिन बंद रहेंगे स्कूल

एमपी के बालाघाट में इस कदर बारिश हो रही है कि लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। जगह-जगह जलभराव देखने को मिल रहा है। इसी कारण 2 दिन स्कूलों में छुट्टी का फैसला किया गया है। ताकि स्कूली बच्चों के साथ कोई अनहोनी घटना न हो सके। वहीं नर्मदा नदी का जलस्तर भी वार्निंग लेवल को क्रॉस कर चुका है।

स्कूल-आंगनवाड़ी बंद

वहीं लगातार बारिश को ध्यान में रखते हुए जबलपुर, उमरिया, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट और अनूपपुर के स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टी करने का फैसला लिया गया है। मंडला में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। वहीं सुरपन, बंजर सहित कई नदियां बारिश के कारण उफान पर हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तम भारत में, हम सत्य की शक्ति, समुदाय के मूल्य और सूचित नागरिकों के महत्व में विश्वास करते हैं। 2011 में स्थापित, हमने अपने पाठकों को विश्वसनीय समाचार, व्यावहारिक विश्लेषण और महत्वपूर्ण कहानियाँ प्रदान करने पर गर्व किया है।

Email Us: uttambharat@gmail.com

Contact: +91.7678609906

Uttam Bharat @2025. All Rights Reserved.