Uttar Pradesh News: राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में जबरन धर्मांतरण और अपहरण का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। स्थानीय निवासी अनिल कश्यप ने एक मुस्लिम युवक सलमान शेख पर पत्नी, साली और मासूम बेटी को बहला-फुसलाकर भगाने और धर्मांतरण के लिए उकसाने का गंभीर आरोप लगाया है।
इस्लाम धर्म अपनाने के लिए किया प्रभावित
अनिल कश्यप के अनुसार, उसकी पत्नी प्रीति कश्यप, साली सरोज और पांच वर्षीय बेटी कनिका को सीतापुर निवासी सलमान शेख बहलाकर अपने साथ ले गया। अनिल ने बताया कि सरोज कुछ समय से उनकी पत्नी और बेटी की देखभाल के लिए उनके घर पर रह रही थी। इसी दौरान सरोज का कथित बॉयफ्रेंड सलमान शेख नियमित रूप से मिलने आने लगा। अनिल का आरोप है कि सलमान ने इस दौरान दोनों महिलाओं को इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मानसिक रूप से प्रभावित किया और उन्हें कई तरह के लालच भी दिए।
पुलिस ने मामले में बरती गंभीरता
अनिल का दावा है कि सलमान के प्रभाव में आकर उसकी पत्नी घर से करीब 16.5 लाख रुपये नकद और लाखों रुपये मूल्य के जेवरात लेकर फरार हो गई। पीड़ित ने बेटी के साथ किसी अनहोनी की आशंका भी जताई है।
पुलिस ने अनिल की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी सलमान शेख की तलाश शुरू कर दी गई है। मड़ियांव थाना पुलिस का कहना है कि आरोपों की गंभीरता को देखते हुए जांच को प्राथमिकता दी जा रही है। पीड़ित परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मामले में सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है।
फिलहाल तीनों गायब महिलाओं और आरोपी युवक की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
न्यूज़ एडिटर बी के झा की रिपोर्ट-