• Home  
  • गुरुग्राम में शर्मनाक हालात: भगवान शिव के आस-पास सीवर का गंदा पानी भरा, अराधना से वंचित श्रद्धालु
- देश - हरियाणा

गुरुग्राम में शर्मनाक हालात: भगवान शिव के आस-पास सीवर का गंदा पानी भरा, अराधना से वंचित श्रद्धालु

Gurugram News: सावन का पवित्र महीना पूरे भारतवर्ष में भगवान शिव की भक्ति और आस्था से सराबोर है। देश-विदेश में करोड़ों सनातनी शिवालयों में गंगाजल चढ़ाकर भोलेनाथ की आराधना कर रहे हैं। मगर इसी देश की एक विडंबनात्मक तस्वीर गुरुग्राम से सामने आई है, जहां राजेंद्र पार्क क्षेत्र में भगवान शिव की प्रतिमा महीनों से […]

Gurugram News: सावन का पवित्र महीना पूरे भारतवर्ष में भगवान शिव की भक्ति और आस्था से सराबोर है। देश-विदेश में करोड़ों सनातनी शिवालयों में गंगाजल चढ़ाकर भोलेनाथ की आराधना कर रहे हैं। मगर इसी देश की एक विडंबनात्मक तस्वीर गुरुग्राम से सामने आई है, जहां राजेंद्र पार्क क्षेत्र में भगवान शिव की प्रतिमा महीनों से सीवर के गंदे पानी में डूबी हुई है।

साइबर सिटी कहे जाने वाले गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क इलाके में स्थित शिव मूर्ति के आसपास का इलाका बदहाल है। सीवर लाइन जाम है, गलियों में बदबूदार पानी घरों की दहलीज तक भर चुका है और स्थानीय निवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। परिणामस्वरूप श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा तक नहीं कर पा रहे।

महीनों से बिगड़ा सिस्टम, प्रशासन मौन

स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह स्थिति पिछले छह महीनों से बनी हुई है, लेकिन नगर निगम और जिला प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है। राजेंद्र पार्क के ब्लॉक C, F और G की हालत बेहद गंभीर है। शिव मूर्ति के पास गोल चक्कर पर तो सड़क पर नाव चलाने जैसी स्थिति बन गई है।

क्षेत्र के लगभग 500 से 1000 परिवार इस संकट से सीधे तौर पर प्रभावित हैं। बच्चों की पढ़ाई, बुजुर्गों की सेहत और आम जनजीवन सब कुछ अस्त-व्यस्त हो चुका है। लगातार सीवर के पानी से दूषित होता पेयजल डेंगू, मलेरिया और अन्य बीमारियों को न्योता दे रहा है।

DC से लेकर पोर्टल तक की गई शिकायतें, कोई सुनवाई नहीं

स्थानीय निवासियों ने डीसी को ज्ञापन सौंपा, GMDA पोर्टल और CPGRAMS पर भी कई शिकायतें दर्ज की, साथ ही ट्विटर और सोशल मीडिया के ज़रिए नगर निगम से बार-बार संपर्क किया गया। लेकिन आज तक कोई ठोस और स्थायी समाधान नहीं हो पाया।

स्थानीय पार्षद, मेयर, SDO और EXEn सभी को समस्या की जानकारी दी गई है, लेकिन कार्रवाई सिर्फ आश्वासनों तक सीमित रही। बरसात से पहले इलाके की सफाई तक नहीं कराई गई, जिससे स्थिति और भयावह हो गई है।

धार्मिक भावनाओं पर भी चोट

यह दृश्य न केवल एक प्रशासनिक विफलता है, बल्कि सनातन आस्था पर भी करारा तमाचा है। जब देश के प्रधानमंत्री स्वयं भगवान शिव के परम भक्त माने जाते हैं और हरियाणा में उसी पार्टी की सरकार है, तब शिव मूर्ति का महीनों से गंदगी में डूबा रहना शर्मनाक है।

श्रद्धालुओं की भावना है कि यह सनातन संस्कृति का अपमान है और प्रशासन की उदासीनता इसे और गहरा कर रही है। ऐसे पवित्र महीने में, जब भोलेनाथ के जयकारों से देश गूंजता है, गुरुग्राम में भोले गटर के पानी में डूबे हुए हैं।

प्रमुख बिंदु:

गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क में शिव मूर्ति सीवर के गंदे पानी से घिरी
छह महीने से इलाके में जलभराव, पूजा तक नहीं कर पा रहे श्रद्धालु
500-1000 परिवार प्रभावित, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोज़मर्रा की ज़िंदगी संकट में
GMDA, CPGRAMS, सोशल मीडिया पर की गई शिकायतें बेअसर
सावन के पवित्र महीने में भी प्रशासन का रवैया उदासीन

न्यूज़ एडिटर बी के झा की रिपोर्ट-

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तम भारत में, हम सत्य की शक्ति, समुदाय के मूल्य और सूचित नागरिकों के महत्व में विश्वास करते हैं। 2011 में स्थापित, हमने अपने पाठकों को विश्वसनीय समाचार, व्यावहारिक विश्लेषण और महत्वपूर्ण कहानियाँ प्रदान करने पर गर्व किया है।

Email Us: uttambharat@gmail.com

Contact: +91.7678609906

Uttam Bharat @2025. All Rights Reserved.