Sreeleela Bollywood Debut: साउथ की एक्ट्रेस श्रीलीला हिंदी फिल्मों में कदम रखने जा रही हैं। श्रीलीला रोमांटिक हीरो कार्तिक आर्यन के साथ बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। बॉलीवुड डेब्यू को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त सस्पेंस बना हुआ है।
जो स्क्रिप्ट मैंने सुनी
श्रीलीला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अपने किरदारों में रियालिटी लाना चाहती हैं जिससे उनके किरदार पर्दे पर जीवित हों। वह अपने अभिनय में जान डालने के महत्व पर जोर देती हैं और कहती हैं, ‘मुझे लगता है कि जब हम किरदार को जीने के बजाय अभिनय करने लगते हैं, तो वो रियल नहीं रहता। खासकर हिंदी सिनेमा में, जो स्क्रिप्ट मैंने सुनी हैं, वे थोड़ी अधिक रियल हैं, मेरी उम्र के करीब हैं, मेरे किरदार के बहुत करीब हैं।
असल जिंदगी में रिएक्शन दूंगी
वह आगे कहती हैं, ‘अतीत में, मैंने कई किरदार निभाए हैं जो पूरी तरह से मेरे जैसे नहीं थे- मैंने विभिन्न भूमिकाओं में खुद को ढाला। लेकिन ये आखिरी कुछ फिल्में मेरे जैसे लगती हैं, जैसे सीधी-सादी मैं, जैसे मैं असल जिंदगी में रिएक्शन दूंगी। मैं हर स्क्रीन पर अपनी प्रामाणिकता लाने के लिए उत्साहित हूं, चाहे वह किसी भी भाषा में हो।