SSC Protest: देशभर के हजारों स्टूडेंट्स स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (SSC) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। ये प्रदर्शन SSC परीक्षा प्रक्रिया में कई खामियों के चलते किया जा रहा है।
बता दें कि इस प्रदर्शन में स्टूडेंट्स को उनके टीचर्स का भी समर्थन मिल रहा है। यू-ट्यूब के जाने माने चेहरे सड़कों पर न्याय की मांग कर रहे हैं। दिल्ली में ये प्रदर्शन गुरुवार को हुआ। इस दौरान स्टूडेंट्स ने ‘दिल्ली चलो’ का नारा भी दिया।
विरोध प्रदर्शन की वजह इस प्रकार है
कई बार कई वजहों से आयोजित परीक्षाओं को कैंसिल कर दिया गया था। SSC की परीक्षा के दौरान प्रशासनिक खामियां सामने आई। परीक्षा केंद्रों का गलत आवंटन किया गया। परीक्षा के समय कई तकनीकी समस्याएं आईं, इस दौरान कहीं सिस्टम क्रैश कर गया, तो कही सर्वर की समस्या आ गई।
कुछ परीक्षा केंद्रों से अभ्यर्थियों के साथ दुर्व्यवहार के मामले सामने आए थे। यहां सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों पर अभ्यर्थियों के साथ गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया गया था।
स्टूडेंट्स का साथ दे रहे टीचर्स
टीचर्स और स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया कि पुलिस ने जंतर-मंतर और सीजीओ कॉम्प्लेक्स में उनके विरोध प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज किया। स्टूडेंट्स ने लाठीचार्ज के बाद कई वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए। इन वीडियों में छात्रों को कहते सुना जा सकता है कि पुलिस ने ना सिर्फ हम पर लाठीचार्ज किया बल्कि नीतू मैम और अन्य शिक्षकों पर भी लाठियां बरसाई गई हैं।
ये गलत है। हम इसका विरोध करते हैं। स्टूडेंट्स के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की लाठीचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।