Vijay Rally Stampede: तमिलनाडु के करूर में Actor से नेता बने विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) की रैली में भगदड़ मची। जिसमें 40 लोगों की मौत हो गई है और 100 लोगों के करीब घायल हुए हैं। घटना के अगले दिन विजय के चेन्नई स्थित निवास पर बम की धमकी मिलने से सुरक्षा कड़ी कर दी गई। हालांकि अब तक जांच में कुछ मिला नहीं है।
विजय का दर्द
विजय ने कहा, “मैं टूट गया हूं, यह दर्द असहनीय है। कुछ भी इस नुकसान को कम नहीं कर सकता, मैं परिवारों के साथ हूं।” उन्होंने रैली के दौरान एक 9 साल की लापता बच्ची को ढूंढने की अपील भी की थी। अब सवाल उठ रहे हैं कि आयोजकों ने इतनी भीड़ को संभालने की पर्याप्त तैयारी की थी या नहीं।
कड़ी सुरक्षा, केस दर्ज
शनिवार आधी रात को विजय जब अपने चेन्नई आवास पहुंचे तो वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई। स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ जवान तैनात कर दिए गए। इस मामले में विजय के करीबी बूसी आनंद समेत तीन लोगों पर केस दर्ज किया गया है।
रैली में हड़कंप
करीब 30 साल से तमिल सिनेमा के सुपरस्टार रहे विजय ने 2024 में अपनी पार्टी TVK की शुरुआत की थी। उनकी रैलियों में भारी भीड़ उमड़ती है। शनिवार की रैली में भगदड़ के दौरान जान गंवाने वालों के परिवारों को विजय ने 20 लाख और घायलों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया।