Palwal News: गांव कैराका में जेजेपी हल्का अध्यक्ष सुखराम डागर सदस्यता अभियान को लेकर ग्रामीणों के बीच पहुंचे, गांव के पहुंचने पर रतन सिंह कुंडू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जेजेपी के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र सौरोत व हल्का अध्यक्ष सुखराम डागर का स्वागत किया गया।
युवा नेता दुष्यंत चौटाला संघर्षशील
डागर ने कहा कि लोगों ने ख़ुशी ख़ुशी जेजेपी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर दुष्यंत चौटाला को समर्थन किया। गांव के लोगों ने हुक्का पर चर्चा करते हुए कहा कि दुष्यंत चौटाला संघर्षशील युवा नेता हैं। सरकार में रहते हुए दुष्यंत चौटाला ने हर वर्ष वृद्धा सम्मान पेंशन में बढ़ोतरी करवाने का काम किया।
सभी प्राईवेट कंपनियां मे आरक्षण
गांवों की सड़कों को बनाने से लेकर पंचायतों में खूब पैसा देने का काम किया। डागर ने कहा कि आज प्रदेश का बेरोजगार युवा नौजवान केवल दुष्यंत से उम्मीद कर रहा है क्योंकि युवाओं के लिए हरियाणा में सभी प्राईवेट कंपनियां मे आरक्षण देने का काम किया।
ताऊ देवीलाल की परछाई
डागर ने कहा कि आज बीजेपी के राज में किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल रहा है,उचित बिजली नहीं,नहरों में पानी नहीं है।महंगाई आसमान छू रही है। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। प्रदेश के लोग दुष्यंत में जगत ताऊ देवीलाल की परछाई देख रहे हैं।