Palwal: क्राइम ब्रांच पलवल टीम ने गांव अल्लीका में 4 अक्टूबर 2023 को हुए सुमेर हत्याकांड में शामिल 4 और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मामले में पहले ही हत्याकांड में शामिल 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
चुनावी रंजिश के चलते दिया अंजाम
क्राइम ब्रांच पलवल प्रभारी P/SI दीपक के अनुसार दिनांक 5 अक्टूबर 2023 को मामले में अल्लीका गांव के रहने वाले अमित ने शिकायत दी थी कि चुनावी रंजिश के चलते दिनांक 4 अक्टूबर 2023 बुधवार की देर रात आरोपितों की गोलीबारी में उसके व उसकी चाची गुलबीरी के पैर व पींडी में गोलियां लग गई तथा आरोपितों ने उसके चाचा सुमेर की गोली मारकर हत्या कर दी।
इन धाराओं के तहत मामला दर्ज
इस मामले में पुलिस ने 20 नामजद आरोपितों के विरुद्ध हत्या एवं जानलेवा हमला कि संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए प्रभावी दिशा निर्देश अनुरूप कार्य करते हुए थाना अंतर्गत चौकी धतीर प्रभारी सहायक उप निरीक्षक यासिर के नेतृत्व में गठित जांच इकाई ने वारदात में शामिल 6 आरोपियों तथा क्राइम ब्रांच पलवल की विवेचना इकाई ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर पहले ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
वारदात कर फरार हो गए थे आरोपी
प्रभारी क्राइम ब्रांच ने आगे बतलाया कि स्टाफ में तैनात सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में गठित जांच इकाई ने दिनांक 8 जुलाई 2025 को वारदात में शामिल वा फरार चल रहे चार और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आरोपियों की पहचान गांव अल्लीका निवासी निखिल, प्रदीप, जय एवं सौरभ के रूप में हुई है इनममें से 3 आरोपियों से वारदात बारे गहनता से पूछताछ करने उपरांत आज पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जबकि आरोपी निखिल को वारदात में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद करने हेतु एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में फरार आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।