Priyanka Gandhi: भारत-चीन विवाद को लेकर की गई टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को फटकार लगाई थी। 2022 की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान राहुल ने यह विवादित वक्तव्य दिया था। इसे लेकर दर्ज मुकदमे को निरस्त कराने पहुंचे राहुल को सुप्रीम कोर्ट ने खरी-खरी सुनाई। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल लखनऊ में चल रहे मुकदमे पर रोक लगा दी है।
वे यह तय नहीं करेंगे- गांधी
इसी मसले को लकेर प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) आगे आई है, उन्होंने मंगलवार को संसद परिसर में कहा, ‘माननीय जजों का पूरा सम्मान रखते हुए मैं ये कहना चाहती हूं कि वे यह तय नहीं करेंगे कि सच्चा भारतीय कौन है। सरकार से सवाल पूछना विपक्ष के नेता का कर्तव्य है। मेरा भाई कभी भी सेना के खिलाफ नहीं बोलेगा, उनके प्रति सम्मान रखता है। भाई की बातों का गलत मतलब निकाला गया।
PM Modi ने कही यह बात
इधर, संसद भवन में NDA संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी (PM Modi) ने इसी मुद्दे पर कहा, सुप्रीम कोर्ट की इससे बड़ी फटकार हो ही नहीं सकती। दरअसल, प्रियंका का ये जवाब सुप्रीम कोर्ट के राहुल के ‘सच्चे भारतीय’ होने पर उठाए सवाल पर आया। 4 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सेना पर की गई टिप्पणी मामले पर सुनवाई के दौरान SC ने नाराजगी जताई थी।