• Home  
  • Surveen Chawla के साथ हुई खतरनाक घटना, ड्रैकुला के बने दो दांत
- मनोरंजन

Surveen Chawla के साथ हुई खतरनाक घटना, ड्रैकुला के बने दो दांत

Surveen Chawla OTT: सुरवीन चावला ने ओटीटी पर वापसी की है। ये सुपरनेचुरल हॉरर शो डायरेक्टर राघव डर ने निर्देशित की है। जो प्राइम वीडियो पर 14 अगस्त से प्रसारित हुई। सुरवीन अपनी को-स्टार प्रजक्ता कोहली के साथ इसे प्रमोट करने पॉडकास्ट में पहुंची थीं। इस बातचीत में उन्होंने अपनी लाइफ के रियल लाइफ हॉरर […]

Surveen Chawla OTT: सुरवीन चावला ने ओटीटी पर वापसी की है। ये सुपरनेचुरल हॉरर शो डायरेक्टर राघव डर ने निर्देशित की है। जो प्राइम वीडियो पर 14 अगस्त से प्रसारित हुई। सुरवीन अपनी को-स्टार प्रजक्ता कोहली के साथ इसे प्रमोट करने पॉडकास्ट में पहुंची थीं। इस बातचीत में उन्होंने अपनी लाइफ के रियल लाइफ हॉरर एक्सपीरियंस के बारे में बात की।

जिसमें हेट स्टोरी 2 एक्ट्रेस ने बाली में अपने और अपनी फैमिली के साथ हुए एक खतरनाक एक्सपीरियंस के बारे में बात की।
होस्ट से बात करते हुए सुरवीन ने कहा, ‘मैं अपनी पूरी फैमिली के साथ कुछ महीने पहले बाली गई थी। हमने दो विला बुक किए थे क्योंकि हमारे साथ काफी सारे लोग थे। एक विला में सारे बच्चे और यंग लोग रुके थे और एक विला में केवल मॉम डैड लोग रुके थे।

उन्होंने बताया कि उस रात कुछ बैलेरीन लड़किया वहां पर ट्रेडिशनल कपड़ों में अपनी कुछ पूजा आदि कर रही थीं। वो देखने में काफी खूबसूरत लग रहा था तो उनके जीजू ने उन दोनों लड़कियों की तस्वीर ले ली। यहां तक सबकुछ ठीक था लेकिन इसके बाद जो हुआ उस पर सुरवीन को आजतक यकीन नहीं होता है।

परिवार वालों के साथ अजीब

सुरवीन ने बताया कि इस घटना के अगले दिन से उनके परिवार वालों के साथ कुछ अजीब-अजीब घटनाएं होने लगीं। उनकी ताईजी जो दूसरे विला में थी तलाब में गिर गईं। अगले दिन किसी की कोहनी में चोट लग गई। उनकी भतीजी जो छह साल की है उसे एलर्जी हो गई। कई अन्य लोग भी बीमार पड़ गए। ये इतना बढ़ गया कि डॉक्टर को बुलाना पड़ा।

ड्रैकुला के बने दो दांत

इसके बाद जो हुआ वो तो इससे भी खतरनाक एक्सपीरियंस रहा। सुरवीन ने बताया कि उस आखिरी रात उनके जीजू के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। सुरवीन के जीजू अपने रूम में गए और उन्होंने वो तस्वीर यूं ही चेक करने लगे जो ट्रिप पर ली थी। सुरवीन ने बताया कि उस रात उनके जीजू ने जो दो बैलरीन लड़कियों की तस्वीर ली थी वहां से फोटो गायब थी और उसकी जगह ड्रैकुला के दो दांत बने आ रहे थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तम भारत में, हम सत्य की शक्ति, समुदाय के मूल्य और सूचित नागरिकों के महत्व में विश्वास करते हैं। 2011 में स्थापित, हमने अपने पाठकों को विश्वसनीय समाचार, व्यावहारिक विश्लेषण और महत्वपूर्ण कहानियाँ प्रदान करने पर गर्व किया है।

Email Us: uttambharat@gmail.com

Contact: +91.7678609906

Uttam Bharat @2025. All Rights Reserved.