मथुरा: जैव उर्वरक अभियान एवं किसान सभा में 35 प्रगतिशील कृषकों ने दिखाई सहभागिता
मथुरा: ग्राम तसीया ,बि.ख. गोवर्धन, जनपद मथुरा में जैव उर्वरक अभियान कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान बीरपाल सिंह द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में इफको उप क्षेत्र प्रबंधक, इफको बाजार मंडी बिक्री अधिकारी राहुल कुमार मिश्रा, आत्म निर्भर सहकारी समिति आंकिक रमेश, इफको एसएफए, दुर्ग पाल एवं एमडीई कुलदीप चतुर्वेदी उपस्थित रहे। […]