Tennis Player Radhika Yadav: हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) सेक्टर- 57 में रहने वाली होनहार टेनिस प्लेयर राधिका यादव (Tennis player Radhika Yadav) की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। इस खौफनाक वारदात को राधिका के पिता ने अंजाम दिया है। हत्या के बाद कारण सामने आया कि राधिका के पिता दीपक यादव सोसायटी के तानों से परेशान थे। वो चाहते थे कि राधिका अपनी टेनिस अकादमी को बंद कर दे। मगर राधिका को ये मंजूर नहीं था। बस यही जिद पिता-बेटी में विवाद का कारण बनी, और पिता ने अपनी बेटी को मार दिया।
समाज के तानों से टूटा एक पिता
पुलिस ने बताया- 25 साल की टेनिस प्लेयर राधिका यादव Tennis player Radhika Yadav को उसी के पिता ने 5 गोली मारकर मर्डर कर दिया। राधिका यादव के परिवार ने शुरुआत में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और ये कहा कि उसने खुद को गोली मारी है। लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की और क्राइम साइट से सबूत जुटाए, तो दीपक यादव टूट गए और पूरी वारदात का सच उगल दिया।
दीपक ने बताया कि घटना के वक्त घर में वो, राधिका और उसकी पत्नी मंजू मौजूद थीं। जबकि, भाई धीरत काम से बाहर गया था। राधिका से एकडेमी बंद करने पर उनकी बहस हुई थी, और अकसर ये भी ताने देते थे कि बेटी की कमाई खाते हो। इसी बात से परेशान होकर दीपक यादव ने टेनिस खिलाड़ी राधिका का मर्डर कर दिया। राधिका का मर्डर गुरुवार सुबह 10:30 बजे सेक्टर-57 के मकान में किया गया था।
ये मेरी बेटी नहीं बेटा है-
बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं हैं, मगर हमारे समाज में आज भी कुछ लोग ऐसे हैं जो बेटियों को कम आंकते हैं और दूसरी नजर से देखते हैं। कुछ सलाह आज भी बेटियों को दी जाती हैं, जो सलाह काम ताने अधिक लगते हैं।
खैर, आज इन तानों की याद जहन में इसलिए ताना हो गई क्योंकि दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक पिता ने अपनी बेटी को कथित तौर पर इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि मोहल्ले लोग उसे ताना मारते थे कि, अरे तुम तो बेटी की कमाई खाते हो, तुम्हें किस बात की चिंता। पिता भी ऐसा वैसा नहीं बिल्डर जो हर तरह से संपन्न है।
समाज के लोगों की इस सोच को आरोपी पिता ने इतना दिल पर ले लिया कि बेटी को अपनी ही पिस्टल से गोली मार दी। बेटी राधिका यादव जो इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर थीं। परिजन के मुताबिक पिता ने ही उसे टेनिस एकेडमी खोलने के लिए सवा करोड़ रुपए दिए थे। एकेडमी अच्छी चल रही थी, अच्छा इनकम भी हो रहा था।