Saifni: क्षेत्र में बदमाशों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार की रात, चंद्रपुर कलां गांव के एक दंपति से शर्मा पेट्रोल पंप के पास तमंचे के बल पर लूटपाट की गई।
तमंचे की बट मारकर किया घायल
बदमाशों ने विरोध करने पर पीड़ित को तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। चंद्रपुर कलां निवासी सुंदर लाल ने बताया कि वह अपनी पत्नी ममता के साथ सैफनी के मेले से लौटकर अपनी ससुराल जटपुरा पहुंचे थे। वहां से रात लगभग 9 बजे वह अपनी बाइक से वापस अपने घर जा रहे थे।
नकाबपोश बदमाशों ने धमकाया
जैसे ही वे शर्मा पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, पीछे से आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे से धमकाकर उनकी बाइक रोक ली। बदमाशों ने सुंदर लाल और उनकी पत्नी ममता से लूटपाट शुरू कर दी। वे एक मोबाइल फोन, ममता के कानों के सोने के कुंडल और उनका पर्स छीनकर ले गए।
घटना से सदमे में परिवार
जब सुंदर लाल ने विरोध करने की कोशिश की, तो बदमाशों ने उनकी आंख के पास तमंचे की बट मारकर उन्हें घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। लूट की इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है और गांव के लोग भी भयभीत हैं। घायल सुंदर लाल ने तुरंत सैफनी थाने पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द बदमाशों को पकड़ने की गुहार लगाई है ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बहाल हो सके।