• Home  
  • Thar ना हो पाई पार, बह गई Car, दिल दहला देने वाला VIDEO वायरल
- वायरल न्यूज़

Thar ना हो पाई पार, बह गई Car, दिल दहला देने वाला VIDEO वायरल

Punjab Flood: प्रकृति के आगे किसकी चली है। हम सब जानते हुए भी प्रकृति के खिलाफ जाकर कई कदम उठाते है, ऐसी की मूर्खता पंजाब में आई बाढ़ में देखने को मिली है, जो सोशम मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वैसे तो आमतौर पर जब भी कहीं प्रकृति की तबाही देखने को मिलती […]

Punjab Flood: प्रकृति के आगे किसकी चली है। हम सब जानते हुए भी प्रकृति के खिलाफ जाकर कई कदम उठाते है, ऐसी की मूर्खता पंजाब में आई बाढ़ में देखने को मिली है, जो सोशम मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

वैसे तो आमतौर पर जब भी कहीं प्रकृति की तबाही देखने को मिलती है, उसमें उलझने की गलती कोई नहीं करता, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक एसयूवी सवार अपनी गलती की वजह से पानी की तेज धार में बहता नजर आता है।

गाड़ी समेत बह गया शख्स

यह घटना मोहाली के नयागांव के माजरी गांव की है, जहां भारी बारिश के कारण पूरा गांव जलमग्न हो गया था। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पानी का बहाव कितना तेज है और इसी बहाव में एक शख्स अपनी एसयूवी लेकर निकल पड़ता है।

उसे लगता है कि वो आराम से उस पार चला जाएगा, लेकिन वो गलत था। तेज बहाव में वो गाड़ी सहित बह गया, जबकि आसपास खड़े लोग घबराकर बस देखते रह गए।

थार पर कविता पढ़ी आपने

वहीं, वीडियो देखने के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आई। एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत ही अच्छा हुआ…सीधे नरक में पहुंच गए’, अन्य यूजर ने लिखा कि, ‘आजकल घुटनों में दिमाग लिए घूम रहे हैं लोग। इसी तरह एक यूजर ने कविता भरे अंदाज में कमेंट किया है, ‘थार न हो पाई पार, पानी में डूब गई जार-जार, कब समझेंगे ये गंवार, जो हो जाते हैं इसपर सवार और भूल जाते हैं ये बार-बार कि ये है तो सिर्फ एक कार।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तम भारत में, हम सत्य की शक्ति, समुदाय के मूल्य और सूचित नागरिकों के महत्व में विश्वास करते हैं। 2011 में स्थापित, हमने अपने पाठकों को विश्वसनीय समाचार, व्यावहारिक विश्लेषण और महत्वपूर्ण कहानियाँ प्रदान करने पर गर्व किया है।

Email Us: uttambharat@gmail.com

Contact: +91.7678609906

Uttam Bharat @2025. All Rights Reserved.