Jaipur Accident: जयपुर के शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ। प्रहलादपुरा के पास रिंग रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर 16 फीट नीचे पानी से भरे नाले में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक हरिद्वार से लौट रहे थे, जहां वे अपने रिश्तेदार की अस्थियों का विसर्जन करने गए थे।
मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान रामराज वैष्णव, उनकी पत्नी मधु, बेटे रुद्र, रामराज के रिश्तेदार कालूराम, उनकी पत्नी सीमा, बेटे रोहित और गजराज के रूप में हुई है। ये सभी जयपुर और शाहपुरा इलाके के निवासी थे।
पुलिस की कार्रवाई
हादसे की जानकारी रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे एक युवक ने पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला और मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने परिजनों को भी सूचना दे दी है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
हादसे के कारणों की जांच
पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि कार की रफ्तार तेज थी और ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिससे कार नाले में जा गिरी। पुलिस ने बताया कि हादसा देर रात हुआ था, लेकिन अंधेरे और सुनसान इलाके के कारण किसी को इसकी जानकारी नहीं मिली।
परिजनों का शोक
हादसे के बाद मृतकों के परिवार में शोक की लहर है। परिजन और रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे, जहां का माहौल गमगीन हो गया। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है।