Truck Bus Collide: ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। हादसा गुरुवार को हुआ है।
नेशनल हाईवे 520 पर सुबह लगभग 11 बजे, एक ट्रक और यात्रियों से भरी बस की टक्कर में दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
सड़क पर मरम्मत
पुलिस के मुताबिक, सड़क पर मरम्मत का कार्य चल रहा था। इसी कारण राउरकेला से कोइदा जा रही बस गलत मार्ग पर चल रही थी, जिससे यह हादसा हुआ।स्थानीय पुलिस, अग्निशमन और आपातकालीन सेवा के कर्मचारी बचाव अभियान में जुटे हुए हैं।