Tridha Choudhary: बॉबी देओल ने बॉलीवुड ही नहीं, साउथ फिल्मों में भी विलेन बन गर्दा उड़ा रखा है। इसी बीच जिस एक्ट्रेस के साथ उन्होंने खूब इश्क लड़ाया था, वो चर्चा में आ गई हैं। आश्रम वेब सीरीज में दोनों के सीन्स काफी पसंद किए गए थे।
ग्लैमर में श्वेता तिवारी को छोड़ा पीछे
आश्रम वेब सीरीज की बबीता भाभी अपनी तस्वीरों के चलते चर्चा में हैं। एक्ट्रेस की खूबसूरती, स्टाइल, ग्लैमर और फिटनेस इतनी जबरदस्त है कि वो श्वेता तिवारी को भी पीछे छोड़ दे। ‘आश्रम’ की बबीता भाभी का रोल त्रिधा चौधरी ने निभाया था।
सोशल मीडिया से तगड़ी कमाई
31 साल की इस एक्ट्रेस की 25 जुलाई को फिल्म So Long Valley आई है। लगातार कई वीडियो से धमाल मचा चुकी हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया से तगड़ी कमाई करती हैं।
View this post on Instagram
बंगाल की रहने वाली हैं त्रिधा
एक्ट्रेस पहले से ज्यादा फिट हो चुकी हैं। त्रिधा बंगाल की रहने वाली हैं। जो हिंदी के अलावा बंगाली, हिंदी, मलयालम, तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
वेब सीरीज में रोमांटिक सीन्स
दरअसल त्रिधा चौधरी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं, इंस्टाग्राम पर 3.1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस ने आश्रम में पम्मी की भाभी का रोल किया था। जिनके काफी रोमांटिक सीन्स वेब सीरीज में देखने को मिले थे। हालांकि, उनका बबीता भाभी वाला अंदाज भी काफी पसंद किया गया था।