Hrithik-Tripti Dance: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने अपनी एक्टिंग से लोगों का खूब दिल जीता है। तृप्ति डिमरी जल्द ही सिद्धांत चतुर्वेदी संग फिल्म ‘धड़क 2’ में नजर आने वाली हैं। लेकिन हाल ही में वह अपनी फिल्म नहीं बल्कि अपने डांस वीडियो के कारण चर्चा में आ गई।
View this post on Instagram
तृप्ति डिमरी का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वह ऋतिक रोशन के साथ थिरकती नजर आईं। वीडियो में तृप्ति डिमरी और ऋतिक रोशन की जोड़ी ने फैंस का भी दिल जीत लिया। हालांकि कुछ यूजर्स ऐसे भी रहे, जिन्होंने एक्ट्रेस को ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
ताल से ताल मिलते दिखे ऋतिक और तृप्ति
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल है, उसमें तृप्ति डिमरी और ऋतिक रोशन कमाल के डांस मूव्स कर रहे हैं। ऋतिक ने व्हाइट टी-शर्ट और जैकेट पहनी हैं, वहीं तृप्ति भी व्हाइट टॉप में नजर आ रही हैं। एक सीन में तृप्ति के साथ ऋतिक डांस करते हुए दिखते हैं। फिर अगले सीन में तृप्ति अकेली डांस करती हैं। इस वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन भी आए हैं।