Haryana News: गुरुग्राम में शनिवार सुबह तेज रफ्तार से आ रही थार झाड़सा चौक पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
हादसा इतना भयानक था कि इसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा सुबह करीब 4:15 बजे नेशनल हाईवे-48 के एग्जिट नंबर 9 के पास हुआ। थार तेज रफ्तार में होने के कारण ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और हादसे की शिकार हो गई।
थार में छह लोग सवार
यूपी नंबर (UP 81 CS 2319) की इस थार में कुल छह लोग सवार थे, जिसमे से तीन युवक और तीन युवतियां। मृतकों में दो युवक और तीन युवतियां शामिल हैं। इनमें से एक युवती की पहचान प्रतिष्ठा मिश्रा के रूप में हुई है, जो रायबरेली के एक जज की बेटी थीं।घटना की सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।