Uttar Kumar Arrested: हरियाणवी फिल्मों के डायरेक्टर उत्तर कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला कलाकार ने गाजियाबाद (यूपी) में रेप की FIR दर्ज कराई थी।
आरोप था कि उत्तर कुमार ने उसे बड़ी स्टार बनाने का झांसा दिया और रेप किया। महिला ने CM आवास के पास आत्मदाह का भी प्रयास किया था। गाजियाबाद पुलिस ने उत्तर कुमार को अमरोहा के एक फार्महाउस से गिरफ्तार किया है।
जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल
मामला एक दलित एक्ट्रेस से रेप और जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि लंबे समय से उसे शारीरिक और मानसिक शोषण का सामना करना पड़ा है।
पीड़िता के गंभीर आरोप
हापुड़ जिले की रहने वाली दलित एक्ट्रेस ने पुलिस को बताया कि साल 2020 में वह एक हरियाणवी एलबम की शूटिंग के दौरान उत्तर कुमार से मिली थी। उस समय काम की शुरुआत करने वाली पीड़िता को उत्तर ने सहयोग और अच्छे रोल दिलाने का भरोसा दिया। लेकिन शूटिंग के बाद वह लगातार दबाव डालकर उससे संबंध बनाते रहे।
आरोप है कि कई बार उसने मना भी किया, मगर करियर बर्बाद करने की धमकी देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इतना ही नहीं, पीड़िता ने यह भी कहा कि उत्तर ने कई बार उसके साथ जातिसूचक टिप्पणियां कीं और अपमानित किया।
उत्तर कुमार के बेटे ने कहा- मेरे पिता को जहर…
उत्तर कुमार के बेटे प्रताप धामा ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उनके पिता को पुलिस कस्टडी में जहर दिया गया, पर ACP इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने इसका खंडन किया। उन्होंने कहा कि उत्तर कुमार को जहर दिए जाने की बात पूरी तरह से गलत है। जब उन्हें कस्टडी में लिया गया, तो उसके बाद तबीयत खराब होने के बारे में बताया था। इसके बाद उत्तर कुमार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।